रामभरोस विश्वकर्मा, मंडीदीप रायसेन
ओबेदुल्लागंज ब्लॉक के ग्राम उमरावगंज में चल रही भागवत कथा के तीसरे दिन राष्ट्रीय कथा बाचक सुश्री जयंती किशोरी ने प्रहलाद एवं हिरण्यकश्यप कथा पर प्रकाश डाला अपनी संगीतमय शैली से जयंती किशोरी ने भक्त और भगवान के बीच के सम्बंध का वर्णनात्मक गया भक्त प्रहलाद पर असंख्य अत्याचार किये गए लेकिन प्रहलाद ने भगवान का भजन नही छोड़ा अपनी भक्ति से भगवान के कण कण में होने का विश्वास दिलाया इस पर हिरण्यकश्यप ने कहाँ क्या खम्भे में भी भगवान हैं तब हिरण्यकश्यप ने खम्भे पर प्रहार किया जैसे ही प्रहार किया उसी वक्त खम्भे से भगवान नरसिंह का अवतार हुआ । भगवान नरसिंह ने हिरण्यकश्यप का वध कर भक्तों को अन्याय और अत्याचारों से मुक्त कराया । भागवत कथा आयोजन समिति के विजय मीना ने बताया कि श्रीमद भागवत कथा का श्रवण करने के लिए दूर दूर ग्राम धर्मावलम्बी यहाँ पहुँच रहे हैं धर्म जागरण के इस पुण्य कार्य में समस्त ग्रामवासी इस श्रीमद भागवत यज्ञ में अपना पूरा समय दें रहे हैं समस्त ग्रामवासी समाज कल्याण एवं सुख समृद्धि की कामना कर रहे हैं ।