Let’s travel together.

कार में मिला युवक का शव, हत्या की आशंका

32

कोतवाली क्षेत्र के सेक्टर 152 स्थित सोसायटी के समीप कार में युवक का शव मिला है। आशंका जताई गई है कि हत्या करने के बाद शव को ठिकाने लगाने के मकसद से गाड़ी में छोड़ दिया गया। हालांकि पुलिस ने दावा किया है कि मामला एक्सीडेंट का है।

अस्पताल में डॉक्टरों ने मृत घोषित किया

पुलिस को सूचना मिली थी कि घायल अवस्था में युवक कार में मिला है। पुलिस उसको अस्पताल लेकर पहुंची जहां डाक्टरों ने उनको मृत घोषित कर दिया। कोंडली बांगर के रहने वाले गौतम ने बताया कि उनका भाई सचिन मंगलवार रात दोस्तों के साथ गया था।

घायल अवस्था में मिला था युवक

उसने रात 12 बजे के करीब पत्नी को फोन कर कहा कि वह दोस्तों के साथ है और थोड़ी देर में घर आ रहा है।रात दो बजे के करीब पुलिस ने फोन कर सूचना दी कि घायल अवस्था में सचिन मिला है, अस्पताल आ जाइए। स्वजन जब अस्पताल पहुंचे तब तक सचिन की मौत हो चुकी है। स्वजन ने आशंका व्यक्त की है कि सुनियोजित तरीके से सचिन की हत्या की गई है।

क्षतिग्रस्त अवस्था में मिली थी कार

मौके पर सचिन की कार क्षतिग्रस्त अवस्था में मिला है। नालेज पार्क कोतवाली प्रभारी विनोद कुमार सिंह ने बताया कि हर बिंदु की गहनता से जांच की जा रही है। स्वजन की तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।

 

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.

प्रचार रथ को किया रवाना,मडिया बांध के 13 ग्रामों में करेगा प्रचार जिन्हें मिलेगा सिंचाई का लाभ     |     वरिष्ठ फिल्म अभिनेत्री मीनू सिंह ने फिल्म कलाकारों को सर्टिफिकेट एवं मेडल प्रदान किए     |     मुख्यमंत्री जन कल्याण शिविर का आयोजन     |     पुलिस ने की हेलमेट चेकिंग,की चालानी कार्रवाही     |     इंदिरा जयन्ति सृजन बर्ष समारोह एवं कृषक जागरूकता पर केन्द्रित आयोजन     |     साँची की रामलीला::अहिल्या उद्धार तथा जनकपुर भ्रमण की लीला     |     केन बेतवा लिंक परियोजना के प्रचार प्रसार के लिए विद्यालयों में कराई जा रही विभिन्न प्रतियोगिताएं     |     नागरिकों की शिकायतों के निराकरण तथा योजनाओं का लाभ देने ‘‘प्रशासन पहुंचा गांव की ओर‘‘     |     विंध्य ही नहीं,देश के लिए ये सेमिनार रहेगा लाभकारी-डॉ अविनाश तिवारी     |     रेंज आफिसर अरविंद अहिरवार सेंट्रल इंडिया अवार्ड से सम्मानित     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811