यशवन्त सराठे बरेली रायसेन
मेरा पति शराब पीकर मेरे साथ बहुत मारपीट करता है तथा मेरा कभी भी ध्यान नहीं रखता यह कहना ममता निवासी ऊंटिया कलां कला का कहना है, उसका पति संदीप शराब पीकर घर से बाहर रहता है, जुआ खेलता है परिवार पर कभी ध्यान नहीं देता है मैं उसके साथ नहीं रह पाऊंगी मामला जब बरेली परिवार परामर्श केंद्र में आया तब बैठक में काउंसलर उनके द्वारा दोनों पति-पत्नी एवं उनके साथ आए हुए परिवार के लोगों को समझाया तब जाकर दोनों साथ रहने के लिए तैयार हुए। समिति ने दोनों परिवारों को हिल मिलकर साथ रहने की समझाइश दी दंपति खुशी-खुशी अपने बच्चों को लेकर विदा हुए
अन्य मामलों में दी आगामी तारीख
अनुविभागीय कार्यालय (पुलिस) में आयोजित परिवार परामर्श बैठक में महत्वपूर्ण 7 प्रकरण रखे गए 5 प्रकरणों में अनावेदक, आवेदक की अनुपस्थिति के कारण आगामी तारीख में सुनवाई हेतु रखा गया । एक प्रकरण न्यायालय में विचाराधीन होने के कारण समिति से समाप्त किया गया । बैठक में अनुविभागीय अधिकारी पुलिस राजीव जांगले, समिति अध्यक्ष प्रेम सिंह धाकड़ अधिवक्ता, समाज सेवी अधिवक्ता निखिल प्रभुदयाल खरे, पत्रकार संजय शर्मा, श्रीमती प्रीति राय, शिव गोविंद सिंह शरद राठी, की मौजूदगी रही एवं एसडीओपी कार्यालय के राम कुमार धाकड़, महेंद्र परते का विशेष सहयोग रहा।