Let’s travel together.

परिवार परामर्श केंद्र ने दंपति को समझा-बुझाकर साथ रहने किया राजी

0 75

 

यशवन्त सराठे बरेली रायसेन

मेरा पति शराब पीकर मेरे साथ बहुत मारपीट करता है तथा मेरा कभी भी ध्यान नहीं रखता यह कहना ममता निवासी ऊंटिया कलां कला का कहना है, उसका पति संदीप शराब पीकर घर से बाहर रहता है, जुआ खेलता है परिवार पर कभी ध्यान नहीं देता है मैं उसके साथ नहीं रह पाऊंगी मामला जब बरेली परिवार परामर्श केंद्र में आया तब बैठक में काउंसलर उनके द्वारा दोनों पति-पत्नी एवं उनके साथ आए हुए परिवार के लोगों को समझाया तब जाकर दोनों साथ रहने के लिए तैयार हुए। समिति ने दोनों परिवारों को हिल मिलकर साथ रहने की समझाइश दी दंपति खुशी-खुशी अपने बच्चों को लेकर विदा हुए
अन्य मामलों में दी आगामी तारीख
अनुविभागीय कार्यालय (पुलिस) में आयोजित परिवार परामर्श बैठक में महत्वपूर्ण 7 प्रकरण रखे गए 5 प्रकरणों में अनावेदक, आवेदक की अनुपस्थिति के कारण आगामी तारीख में सुनवाई हेतु रखा गया । एक प्रकरण न्यायालय में विचाराधीन होने के कारण समिति से समाप्त किया गया । बैठक में अनुविभागीय अधिकारी पुलिस राजीव जांगले, समिति अध्यक्ष प्रेम सिंह धाकड़ अधिवक्ता, समाज सेवी अधिवक्ता निखिल प्रभुदयाल खरे, पत्रकार संजय शर्मा, श्रीमती प्रीति राय, शिव गोविंद सिंह शरद राठी, की मौजूदगी रही एवं एसडीओपी कार्यालय के राम कुमार धाकड़, महेंद्र परते का विशेष सहयोग रहा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

जिला न्यायालय सहित तहसील न्यायालयों में 14 दिसम्बर को लगेगी नेशनल लोक अदालत     |     ठंड से बचाव हेतु प्रमुख सार्वजनिक स्थलों पर अलाव की व्यवस्था के निर्देश     |     आमजन को जागरूक करने प्रधान जिला न्यायाधीश श्री सोहाने ने प्रचार वाहनों को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया     |     रायसेन के ब्लॉक में कांग्रेस की हुई बैठक, 16 दिसम्बर को करेंगे विधानसभा घेराव     |     ठंड के चलते स्कूलों के समय में परिवर्तन, सुबह 9 बजे के बाद ही खुलेंगे स्कूल     |     उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल से अमेरिका की जानी मानी वैज्ञानिक और कैंसर रिसर्चर डॉ. पल्लवी तिवारी ने की सौजन्य भेंट     |     पल्स पोलियो अभियान के विशेष चरण में 36 लाख 74 हज़ार बच्चों को पिलाई गयी पोलियो ड्रॉप     |     मध्यप्रदेश का लक्ष्य: सशक्त स्वास्थ्य सेवाओं से स्वस्थ और समृद्ध समाज का निर्माण -राजेन्द्र शुक्ल उप मुख्यमंत्री, मध्यप्रदेश     |     करोड़ों की लागत से निर्मित राधा भवन महेंद्रा कौशल अकादमी ग्रामीणों को समर्पित     |     श्रीमद भगवत गीता को राष्ट्रीय ग्रंथ घोषित करे सरकार पाठ्यक्रम में शामिल करने की मांग     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811