Let’s travel together.

सोना-चांदी की कीमतों में आई बड़ी गिरावट

77

प‍िछले द‍िनों र‍िकॉर्ड कीमत पर पहुंचने के बाद सोने और चांदी की कीमत में अब ग‍िरावट देखी जा रही है. दोनों कीमती धातु के रेट ग‍िरने के बाद अब पुराने स्‍तर पर पहुंच गए हैं. सोना इस समय ग‍िरकर अगस्‍त 2020 में बनाए गए र‍िकॉर्ड लेवल के पास आ गया है. शाद‍ियों के सीजन के दौरान ज्‍वैलरी खरीदने वालों के ल‍िए यह बड़ी खुशखबरी है. हालांक‍ि जानकारों का यह भी कहना है क‍ि आने वाले समय में सोने-चांदी दोनों के ही रेट में तेजी आएगी.

चांदी 5 हजार रुपये टूटी

अब से कुछ हफ्ते पहले ही सोना के दाम 58000 रुपये के पार और चांदी 71000 रुपये प्रत‍ि क‍िलो तक पहुंच गई थी. र‍िकॉर्ड स्‍तर से सोना अब तक करीब 2500 रुपये और चांदी 5 हजार रुपये टूट गई है. यद‍ि आप सोने की कीमत और नीचे आने का इंतजार कर रहे हैं तो इसकी उम्‍मीद कम ही है. आने वाले समय में यह फ‍िर से महंगा हो सकता है.

MCX पर सोने-चांदी में ग‍िरावट

मल्टी-कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर गुरुवार को सोने और चांदी के रेट में बड़ी ग‍िरावट देखी गई. करीब ढाई हफ्ते पहले 58,000 के करीब पहुचने वाला सोना अब 56000 से भी नीचे आ गया है. गुरुवार को मल्टी- कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर दोपहर के समय सोना 219 रुपये टूटकर 55864 पर पहुंच गया. इसी तरह चांदी 352 रुपये टूटकर 65086 रुपये पर ट्रेड करती देखी गई. बुधवार को सोना 56083 रुपये पर और चांदी 65438 रुपये प्रत‍ि क‍िलो के स्‍तर पर बंद हुए थे.

सर्राफा बाजार में ग‍िरावट जारी

सर्राफा बाजार में गुरुवार को सोने-चांदी दोनों के रेट में ग‍िरावट देखी गई. इंडिया बुलियंस एसोसिएशन की तरफ से गुरुवार को जारी कीमत के अनुसार 24 कैरेट गोल्‍ड ग‍िरकर 56197 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम के स्‍तर पर पहुंच गया. चांदी के रेट में भी ग‍िरावट आई और यह ग‍िरकर 65293 रुपये प्रत‍ि क‍िलो पर पहुंच गई.

सोने इस समय ग‍िरकर अगस्‍त 2020 के स्‍तर पर पहुंच गया है. ढाई साल पहले सोने ने 56,200 रुपये का र‍िकॉर्ड बनाया था. यानी इस समय यह ढाई साल पुराने रेट पर म‍िल रहा है. इससे पहले बुधवार को सोना 56496 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम और चांदी 65986 रुपये प्रत‍ि क‍िलो पर बंद हुई थी. गुरुवार को 23 कैरेट वाले सोने का रेट 55972 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम, 22 कैरेट 51477 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम और 18 कैरेट 42148 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम पर पहुंच गया.

 

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.

आसमान से गिरा संदिग्ध यंत्र, मरखंडी गांव में मचा हड़कंप, पुलिस ने किया जब्त     |     तांबे के बर्तन में पानी पीने के सही तरीके से फ़ायदा हो, नुकसान नहीं जानें क्या है सही तरीका ?     |     जिला स्तरीय फ्लोरोसिस स्वास्थ्य शिविर एवं तम्बाकू मुक्त युवा अभियान 3.0के अंतर्गत का आयोजन      |     सांसद खेल महोत्सव समापन कार्यक्रम को लेकर भाजपा जिला कार्यालय में पत्रकार वार्ता आयोजित     |     यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस (यूएफबीयू) के निर्विरोध अध्यक्ष बने हेमंत उपाध्याय     |     प्रगत शैक्षिक अध्ययन संस्थान भोपाल में पाँच दिवसीय योग शिविर का शुभारंभ     |     राइट क्लिक::सनातनी एकता पर गहरी चोट है यूपी का यह ‘सवर्ण-संघर्ष’…अजय बोकिल     |     डोंगरगढ़ में आयोजित आचार्य श्री के द्वितीय समाधि दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे शिवराजसिंह चौहान      |     गांव की बेटी ने बढ़ाया क्षेत्र का मान, गणतंत्र दिवस पर दिल्ली परेड में हुई शामिल     |     हर्षोल्लास से मनाया गया गणतंत्र दिवस, तिरंगे की शान में सजा ऐतिहासिक नगरी सांची     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811