Let’s travel together.
Ad

नहीं चला कार्तिक आर्यन की फिल्म ‘शहजादा’ का जादू, नहीं तोड़ पाई रिकॉर्ड

19

शाह रुख खान की पठान का रंग अभी बॉक्स ऑफिस पर फीका भी नहीं पड़ा कि कार्तिक आर्यन ने अपनी शहजादा के साथ सिनेमाघरों में दस्तक दे दी है। फिल्म को लेकर पहले से सोशल मीडिया पर काफी बज है। शहजादा को टक्कर देने के लिए हॉलीवुड की एंटमैन 3 भी रिलीज की जा चुकी है। ऐसे में कार्तिक के फैंस जानने के लिए बेताब होंगे कि शहजादा का पहले दिन का कलेक्शन कैसा रहा।

नहीं चला कार्तिक आर्यन का जादू

कार्तिक आर्यन की शहजादा देशभर में 3000 हजार से ज्यादा स्क्रीन्स पर रिलीज की गई है। एडवांस बुकिंग से अंदाजा हो गया था कि ये ‘भूल भुलैया 2’ के ओपनिंग डे कलेक्शन का आधा भी नहीं कमा पाएगी और हुआ भी ऐसा ही। शहजादा से अच्छा कलेक्शन, हॉलीवुड की फिल्म एंटमैन 3 का रहा है। इस फिल्म से बतौर प्रोड्यूसर डेब्यू करने वाले कार्तिक आर्यन और दूसरे मेकर्स ने टिकटों के रेट कम करने का जो फैसला किया, उसका भी कोई फायदा होता नजर नहीं आ रहा।

डबल डिजिट भी नहीं छू पाई

कृति सेनन और कार्तिक आर्यन स्टारर इस फिल्म से उम्मीद की जी रही थी कि ये कुछ कमाल करके दिखाएगी, लेकिन ऐसा हो न सका। सैकनिल्क के अनुसार शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक पहले दिन फिल्म ने पहले दिन 7.00 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। फिल्म का टोटल बजट 80 करोड़ से ऊपर का रहा है ऐसे में पहले दिन इसका सिर्फ 7 करोड़ कमाना निराश कर सकता है।

भूल भुलैया 2 का नहीं तोड़ पाई रिकॉर्ड

शाह रुख खान की पठान ने शहजादा को पटरी से उतारने के लिए सिर्फ 110 रुपये में टिकट बेचने का फैसला किया था। जिसके जवाब में शहजादा के मेकर्स ने, एक टिकट के साथ एक टिकट फ्री देने का ऑफर रखा। पर शहजादा की नैया इसके बाद भी पार नहीं हो पाई। कार्तिक अपनी ही फिल्म भूल भुलैया 2 का रिकॉर्ड नहीं तोड़ पाए जिसने ओपनिंग डे पर 14 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन किया था।

 

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.

खबर का असर :: हाइवे 18 से सेमरा -बनखेड़ी मार्ग का निर्माण कार्य शुरु     |     ग्रामीण अंचलों में मनाया गया बाल दिवस     |     बाल दिवस पर हुई फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता, बच्चों ने बढ़-चढ़कर लिया भाग, मनमोहन पोशाक में नजर आए बच्चे     |     भाजपा जिला अध्यक्ष राकेश शर्मा के नेतृत्व में रायसेन जिले में बूथ समिति का गठन     |     बाड़ी में हत्या के आरोपी को पुलिस ने किया 12 घण्टे के अंदर गिरफ्तार     |     सांसद एवं भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष दर्शन सिंह चौधरी का भाजपा कार्यालय में हुआ स्वागत     |     आबकारी और पुलिस ने ओबेदुल्लागंज में  ठेले गुमटियों एवं खुले में बैठकर शराब पीने वालों पर की  कार्यवाही     |     प्राथमिक कृषि साख समिति में धान खरीदी का शुभारंभ     |     युवक की मौत के बाद 24 घंटे चला चक्काजाम, कोतवाली टीआई सहित चार पुलिसकर्मी पर गिरी गाज, मजिस्ट्रियल जांच के भी आदेश     |     गारंटी योजना में सड़क तीन साल में ही जगह जगह उखड़ी     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811