Let’s travel together.

ड्राइवर ने ब्रेक की जगह एक्सीलेटर दबाया, टैंकर से जा टकराई सिटी बस, पांच घायल

24

इंदौर ।   इंदौर में सिटी बस चालक की लापरवाही से यात्रियों की जान पर बन आई। आगे निकलने की होड़ में सिटी बस टैंकर से टकरा गई। हादसे में तीन बच्चे और दो महिलाएं घायल हुए हैं। चालक बस छोड़कर भाग गया। गुस्साई भीड़ ने पथराव कर बस के कांच फोड़ दिए। आजाद नगर थाना पुलिस के मुताबिक, घटना रिंग रोड की है। रूट क्रमांक-27 की सिटी बस (एमपी 09 एफए 8573) तीन इमली की तरफ जा रही थी। बस खचाखच भरी हुई थी। आगे निकलने के चक्कर में चालक आगे चल रहे वाहनों को ओवरटेक करता जा रहा था। एक-एक वाहन को पीछे कर रहा था। इसी दौरान आगे टैंकर आ गया। हड़बड़ाहट में चालक ने ब्रेक के स्थान पर एक्सीलेटर दबा लिया और बस टैंकर में घुस गई। चालक को गलती समझ आ गई और बस छोड़कर फरार हो गया। हादसे में बस में बैठे बच्चे और महिलाएं घायल हो गए। चौराहे पर भीड़ जमा हो गई और पथराव कर कांच फोड़ डाले। पुलिस ने बस को दूसरे चालक की मदद से एक तरफ करवाया।

क्रेन रिवर्स करने में फेरीवाले को कुचला, मौत

इंदौर के तेजाजी नगर थाना क्षेत्र में गुरुवार को क्रेन वाले ने फेरीवाले को कुचल दिया। शुक्रवार को उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। एएसआइ विष्णु चौहान के मुताबिक, घटना कनाड़िया ब्रिज के समीप की है। आराधना नगर निवासी अनिल मकवाना कनाड़िया ब्रिज के समीप रेस्त्रां पर नाश्ता कर रहा था।चालक ने क्रेन रिवर्स लेने के दौरान अनिल को टक्कर मार दी। जीजा लखन गोस्वामी ने गंभीर अवस्था में उसे अस्पताल भिजवाया, लेकिन उसकी मौत हो गई।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.

दीवानगंज पुलिस और ग्रामीणों द्वारा रेडियम पट्टी ट्रालियों पर लगाई गई     |     जान जोखिम में डाल रेल की पटरिया पार कर लाते हे पीने के लिए पानी     |     डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ला ने पेश की मानवता की मिशाल     |     नहीं थम रहा सडको पर वाटर प्लांट कंपनी का गढ्ढे खोदने का कार्य,हो सकती बडी दुर्घटना     |     खबर का असर::नगर परिषद अध्यक्ष ने जलवाये नगर में अलाव     |     सहारा के रसूख के आगे भारत सरकार व उसकी सरकारी जांच एजेंसी फैल     |     अतिथि विद्वान महासंघ की अपील,विधानसभा में विद्वानों के स्थाईत्व पर हो निर्णय     |     प्रदेश सरकार के एक वर्ष पूर्ण होने पर पूर्व मंत्री एवं दमोह विधायक जयंत मलैया ने पत्रकार वार्ता में बताए असरदार फैसले     |     नगर एवं ग्राम रक्षा समिति सदस्यों का एक दिवसीय प्रशिक्षण संपन्न     |     3: 50 किलोमीटर दीवानगंज की सड़क पर ठेकेदार ने डामरीकरण का कार्य किया चालू     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811