Let’s travel together.

हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की छापेमारी, महिला गिरफ्तार

21

हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की जींद ईकाई ने नशीला पदार्थ उपलब्ध कराने की आरोपी महिला को काबू किया है। महिला की पहचान शंकुंतला वासी रनकपुरा खोखराकोट मोहल्ला रोहतक के तौर पर की गई है। वीरवार को पुलिस ने उसे अदालत में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। पुलिस ने जनवरी माह में 7.40 ग्राम हेरोइन सहित पिल्लूखेड़ा निवासी एक व्यक्ति को चौधरी रणबीर सिंह विश्वविद्यालय के पास से काबू किया था, जिसने नशीला पदार्थ उपलब्ध कराने के मामले में शंकुतला का नाम सामने आया था।

17 जनवरी को पकड़े गए आरोपी को महिला ने दी थी हेरोइन

एचएसएनसीबी जींद इंचार्ज उप निरीक्षक महावीर सिंह ने बताया कि 17 जनवरी को उनकी टीम के एएसआई राधेश्याम द्वारा सूचना के आधार पर पवन वासी पिल्लूखेड़ा को नशीला पदार्थ बेचने के आरोप में यूनिवर्सिटी के पास से काबू किया था जिसके कब्जा से ड्यूटी मजिस्ट्रेट राजकुमार नैन एक्सइएन पीडब्ल्यूडी बीएंडआर की मौजूदगी में 7.40 ग्राम हेरोइन बरामद की गई थी, जिससे पूछताछ पर शंकुतला का नाम सामने आया।

आरोपी ने बताया कि उसने हेरोइन शंकुतला वासी रोहतक से ली थी, जिसके बाद अब उनकी टीम ने छापेमारी कर हेरोइन सप्लाई के आरोप में महिला को काबू कर लिया। उसके खिलाफ थाना शहर जींद में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने महिला को अदालत में पेश कर उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।

 

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.

इंदिरा जयन्ति सृजन बर्ष समारोह एवं कृषक जागरूकता पर केन्द्रित आयोजन     |     साँची की रामलीला::अहिल्या उद्धार तथा जनकपुर भ्रमण की लीला     |     केन बेतवा लिंक परियोजना के प्रचार प्रसार के लिए विद्यालयों में कराई जा रही विभिन्न प्रतियोगिताएं     |     नागरिकों की शिकायतों के निराकरण तथा योजनाओं का लाभ देने ‘‘प्रशासन पहुंचा गांव की ओर‘‘     |     विंध्य ही नहीं,देश के लिए ये सेमिनार रहेगा लाभकारी-डॉ अविनाश तिवारी     |     रायसेन की रामलीला :: सीता स्वयंवर प्रसंग की आकर्षक प्रस्तुति देखने जुटी दर्शकों की भीड़     |     सुपर स्पेशियलिटी सुविधाओं का विस्तार करने के लिये सरकार प्रतिबद्ध: उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल     |     विकास कार्यों के लिये लिया गया ऋण, प्रदेश की जनता के विकास के लिये किया गया निवेश है: : उप मुख्यमंत्री श्री देवड़ा     |     तीसरी क्लास से लेकर आठवीं क्लास तक की हो रही है परीक्षाएं     |     भोपाल विदिशा हाईवे 18 पर हुए गहरे गहरे गड्ढे, 12 महीना में 100 दुर्घटनाएं 130 घायल 30 की मौत     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811