बिहार : आरा सदर अस्पताल में आज उस वक्त अचानक अफरातफरी का माहौल हो गया जब रविवार की देर शाम अचानक अस्पताल के जिला संयुक्त औषधालय भवन में आग लग गई। हालांकि आग कैसे लगी फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो पाया है। वहीं जिला संयुक्त औषधालय में लगी भीषण अगलगी की घटना की जानकारी जैसे ही वहां मौजूद सिक्योरिटी गार्ड और अस्पताल कर्मियों को लगी उनके द्वारा तुरंत इसकी तत्काल सूचना अग्निशमन विभाग और अस्पताल के वरीय अधिकारियों को दी गई। सूचना मिलते ही अग्निशमन गाड़ी घटनास्थल पर पहुंची और आग पर काबू करने के प्रयास में जुट गई।
शॉर्ट सर्किट की आशंका
प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि रविवार की देर शाम जिला संयुक्त औषधालय के भवन में अचानक धुआं निकलते दिखाई दिया। फिर कुछ ही देर बाद औषधालय केंद्र के भवन में आग की ऊंची ऊंची लपटें दिखाई देने लगी। जिसके बाद वहां उपस्थित लोगों ने इसकी तत्काल सूचना अग्निशमन विभाग को दी। जहां अग्निशमन विभाग की टीम पहुंच आग पर काबू करने का प्रयास में जुट गई। अगलगी की इस घटना में औषधालय केंद्र के कमरे में रखी दवाइयां और कागजात भी जलने की बात कही जा रही है। वहीं अस्पताल के प्रभारी सिविल सर्जन डॉ नरेश प्रसाद क कहना है कि जिस जिला संयुक्त औषधालय में आग लगी है, उसका ताला बंद था और अचानक आग लग गई है। घटनास्थल पर फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पाया। लोग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगने की आशंका जाहिर कर रहे हैं। इस अगलगी में क्या और कितने की क्षति हुई है फिलहाल स्पष्ट नहीं हुआ है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.