नई दिल्ली । दुबई की फ्लाइट पर सवार होने का प्रयास कर रहे भटकल के दो यात्रियों अनस और अमर के पास से हीरे बरामद किए गए हैं। राजस्व आसूचना निदेशालय (डीआरआई) सूत्रों ने बताया हवाईअड्डे पर केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) कर्मियों की मदद से हीरे तब जब्त किए जब वे शनिवार को दुबई के लिए फ्लाइट में सवार होने वाले थे।
डीआरआई ने मेंगलुरु अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर दो यात्रियों के पास से 2.6 करोड़ रुपए मूल्य के हीरे के टुकड़े जब्त किए हैं। आधिकारिक सूत्रों ने सोमवार को यह जानकारी दी। डीआरआई सूत्रों ने बताया एजेंसी के अधिकारियों ने हवाईअड्डे पर केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) कर्मियों की मदद से भटकल के दो यात्रियों अनस और अमर से उस वक्त हीरे जब्त किए जब शनिवार को वे दुबई के लिए उड़ान में सवार होने वाले थे। एक गुप्त सूचना के आधार पर डीआरआई के अधिकारियों ने आव्रजन काउंटर पर सघन जांच के दौरान यात्रियों में से एक के जूते में छिपे हुए हीरे के टुकड़ों के दो पैकेट बरामद किए हैं। सूत्रों ने कहा कि सीआईएसएफ कर्मियों ने दोनों यात्रियों को आगे की जांच के लिए डीआरआई अधिकारियों को सौंप दिया।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.