Let’s travel together.

शिक्षक की संदिग्ध मौत के बाद सहरसा पहुंचे शिक्षा मंत्री डॉ चंद्रशेखर

30

बिहार के शिक्षा मंत्री डॉ चंद्रशेखर सहरसा के शिक्षक स्वर्गीय शशि यादव के परिजनों से मिलने सहरसा पहुंचे। उन्होंने शशि यादव की संदिग्ध मौत पर दुःख जाहिर करते हुए परिजनों को मामले की निष्पक्ष और उच्च स्तरीय जांच कराने का आश्वासन दिया है। मृतक शशि यादव के पिता सेवानिवृत शिक्षक महेशरी प्रसाद यादव ने शिक्षा मंत्री को आवेदन देकर मामले की उच्चस्तरीय जांच की मांग की है।

क्या मामला था 
27 जनवरी को सदर थाना क्षेत्र के शिवपुरी ढाला के पास शिक्षक शशि यादव अपने मित्र के साथ खड़े थे।तभी उधर से पुलिस की 112 नंबर की गाड़ी वहां से गुजर रही थी। वहां किसी बात को लेकर शिक्षक शशि यादव से पुलिस की बहस हो गई और इसी क्रम में पुलिस ने शशि यादव को गाड़ी में बैठा लिया। इस बात की सूचना स्थानीय लोगों ने परिजनों को दी। सूचना मिलते ही परिजन सदर थाना पहुंचे लेकिन शशि यादव थाने पर नहीं थे। पूछने पर पुलिसकर्मियों ने बताया कि शशि यादव का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है। यह सुनते ही परिजन घबड़ा गए और भागे-भागे अस्पताल पहुंचे जहां शशि यादव बेहोश पड़े थे।

परिजनों के पूछने पर पुलिसकर्मियों ने बताया कि शशि शराब के नशे में थे और पुलिस से बेवजह उलझ गए जिस वजह से पुलिस ने पकड़ लिया। थाना लाने के क्रम में शशि गाड़ी से कूद गया जिस वजह से उसे घायलावस्था में सदर अस्पताल लाना पड़ा।

पटना में हुई मौत 
शशि यादव की गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें पटना रेफर कर दिया जहां इलाज के दौरान 29 जनवरी को उनकी मौत हो गयी।

परिजनों ने पुलिस पर लगाया हत्या का आरोप 
इस मामले को लेकर परिजनों ने सदर थाना, सहरसा एसपी और डीआईजी को आवेदन देकर जांच की मांग की है। परिजनों का कहना है कि पुलिस ने जानबूझ कर पकड़ लिया और शिक्षक शशि यादव की पीट पीट कर हत्या कर दी है। बीते 8 फरवरी को स्वर्गीय शशि यादव के समर्थन में राजद के नेता और कार्यकर्ताओं ने सहरसा में केंडिल मार्च भी निकाला था।

 

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.

प्रमोद भार्गव को मिलेगा नरेश मेहता स्मृति वांग्मय सम्मान     |     मध्यप्रदेश माध्यमिक परीक्षा मंडल  एमपी बोर्ड 12वीं टाइम 2025  घोषित     |     सकल हिंदू समाज के बैनर तले बम्होरी ओर सिलवानी में बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार पर विरोध, जताया दुख     |     उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल ने मध्यप्रदेश फार्मेसी, पैरामेडिकल और नर्सिंग काउंसिल की समीक्षा की     |     भागवत कथा के छठवें दिन श्री कृष्ण और मां कर्मा देवी को गांव का भ्रमण कराया      |     बालमपुर घाटी पर हमेशा एक दो ट्रक घाटी पर खड़े रहने से  जाम की स्थिति निर्मित दुर्घटना का भी बना रहता हे अंदेशा      |     सीएम डॉ मोहन यादव द्वारा ब्रिटेन में विदेशी निवेशको के साथ संवाद में मालवा की बेटी सीए मयूरी चौरड़िया ने निभाई अहम भूमिका     |     बांग्लादेश में सनातनियों हिंदुओं-बौद्धों सिक्खों सहित अन्य अल्पसंख्यकों पर हो रहे अत्याचार के ख़िलाफ़ गैरतगंज में प्रदर्शन, बाजार पूर्णतः बंद     |     स्वर्गीय एसके मिश्रा स्मृति क्रिकेट प्रतियोगिता का क्षेत्रीय विधायक पद्मश्री अनुज शर्मा ने किया शुभारंभ     |     किशोरों से मजदूरी कराने के मामले में एमपी टुडे की खबर का असर,कलेक्टर के आदेश पर कार्यवाही शुरू     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811