Let’s travel together.

छात्रा से बात करने का दबाव बनाया, बात नहीं की तो कॉलेज छात्रा की बेल्टों से की बेरहमी से पिटाई

0 80

 

– कॉलेज जा रही छात्रा को सड़क पर बेल्टों से मारा

– मनचले की हरकत

रंजीत गुप्ता शिवपुरी

शिवपुरी के कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत एक छात्रा को एक युवक ने इसलिए बेल्टोंं से पीट दिया क्योंकि छात्रा ने इस मनचले से बात करने से मना कर दिया। कॉलेज छात्रा की ना से नाराज युवक ने अपने एक दोस्त के साथ मिलकर शनिवार को दिनदहाड़े बीच सड़क पर छात्रा की बेल्टों से बेरहमी से पिटाई की। इस पिटाई के बाद छात्रा की हालत बिगड़ गई जिसे जिला अस्पताल में भर्ती कराय गया है। इस वारदता के दौरान युवक ने छात्रा को सड़क पर पटक कर घसीट दिया। रास्ते से जा रही कुछ महिलाओं ने छात्रा को युवक के चंगुल से छुड़ाया.जिसके बाद युवक अपने दोस्त के साथ बाइक से मौके से फरार हो गया।

मारपीट के बाद छात्रा की हालत बिगड़ी, अस्पताल में भर्ती-

बताया जा रहा है कि स्थानीय लोगों की मदद से घायल छात्रा को इलाज के लिए जिला में भर्ती कराया गया,जहां उसकी स्थिति नाजुक बनी हुई है। पीड़िता के पिता की रिपोर्ट पर से पुलिस ने दोनों युवकों के विरुद्ध केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सिटी कोतवाली थाना प्रभारी अमित सिंह भदौरिया ने बताया कि पीड़ित छात्रा के परिजनों की शिकायत पर 2 युवकों के विरुद्ध मारपीट की धाराओं में केस दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

कॉलेज जाते समय की मारपीट-

छात्रा शिवपुरी के कॉलेज में बीए की छात्रा है। अस्पताल में भर्ती छात्रा ने बताया कि अपने कन्या महाविद्यालय में जा रही थी इसी दौरान जब मैं गांधी पार्क मैदान मटका पार्क तक पहुची तभी आरोपी युवक सचिन राठौर आया और मुझसे कहने लगा कि तुम मुझसे बात क्यों नहीं करती हो, तुम्हें मुझसे बात करनी ही होगी. जब मैंने बात करने से इनकार किया तो सचिन भड़क गया उसने मेरा मोबाइल जमीन पर पटक दिया और अपनी बेल्ट निकाल कर पीटना शुरू कर दिया. सचिन ने मुझे जमीन पर पटक दिया इसके बाद मैं बेहोश हो गई. सचिन के साथ उसका एक दोस्त भी था।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

शिवपुरी की दो छात्राएं राष्ट्रीय स्तरीय योग ओलंपियाड प्रतियोगिता के लिए चयनित     |     जैन साध्वियों के साथ अभद्रता, पुलिस जो 6 आरोपियों को किया गिरफ्तार     |     भाजपा कार्यालय में सुशासन दिवस और वीर बाल दिवस को लेकर कार्यशाला आयोजित     |     रायसेन की रामलीला :: रानी के केकई ने राजा दशरथ से मांगे दो वरदान     |     श्रीमद भागवत महापुराण का आयोजन 23दिसंबर से 29दिसंबर तक     |     ग्राम पंचायत मडवाई के नोनाखेड़ी शमशान घाट का कायाकल्प ,ग्रामीणो ने जताया आभार     |     बकाया राशि को लेकर नगर परिषद ने शुरू किया विशेष वसूली अभियान     |     अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के विभाग संयोजक बने अश्वनी पटेल     |     प्रधानमंत्री कॉलेज शिवपुरी में मनाया गया गणित दिवस     |     राजस्व महाअभियान 3.0,अधिकारियो ने लिया क्रियान्वयन का जायजा     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811