Let’s travel together.

पीएम मोदी ने मुंबई में दो वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को दिखाई हरी झंडी, बोले- रेलवे के लिए यह क्रांति है

32

Mumbai Vande Bharat Train: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार (10 फरवरी) को मुंबई-सोलापुर और मुंबई-साईंनगर शिरडी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाई. इस मौके पर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव, महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) और डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस मौजूद रहे. पीएम ने इस दौरान मुंबई में कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन भी किया. इस मौके पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पीएम मोदी (PM Modi) ने कहा कि वंदे भारत ट्रेन से सबको सुविधा मिलेगी. रेलवे के लिए यह क्रांति है.

पीएम मोदी ने कहा कि वंदे भारत ट्रेन आज के आधुनिक होते भारत की बहुत ही शानदार तस्वीर है. यह भारत की स्पीड और स्केल दोनों का प्रतिबिंब है. अभी तक 10 ऐसी ट्रेनें शुरू हो चुकी हैं और 17 राज्यों के 108 जिले वंदे भारत एक्सप्रेस से कनेक्ट हो चुके हैं.

पर्यटन और तीर्थ यात्रा को बढ़ावा मिलेगा

उन्होंने आगे कहा कि आज एक साथ 2 वंदे भारत ट्रेनें शुरू हुई हैं. ये मुंबई और पुणे जैसे वित्तीय केंद्रों को हमारी भक्ति के केंद्रों से जोड़ेंगी. इससे कॉलेज जाने वाले और ऑफिस जाने वाले लोगों, किसानों और भक्तों को लाभ होगा. आज का दिन भारतीय रेल और विशेष रूप से मुंबई और महाराष्ट्र की कनेक्टिविटी के लिए बहुत बड़ा है. इससे सभी को सुविधा मिलेगी और यह महाराष्ट्र में पर्यटन और तीर्थ यात्रा को बहुत अधिक बढ़ावा देने वाली है.

देश में आज आधुनिक ट्रेनें चलाई जा रही हैं

पीएम ने कहा कि आज देश में आधुनिक ट्रेनें चलाई जा रही हैं, मेट्रो का विस्तार हो रहा है, नए-नए एयरपोर्ट्स और पोर्ट्स बनाए जा रहे हैं. भारत के इतिहास में पहली बार 10 लाख करोड़ रुपये भारत में इंफ्रास्ट्रक्चर के विकास के लिए रखे गए हैं. इंफ्रास्ट्रक्चर पर निवेश किया गया हर रुपया नए रोजगार की संभावना बनाता है. यहां के लोग एलिवेटेड कॉरिडोर का इंतजार कर रहे थे. इस कॉरिडोर से जल्द ही 2 लाख से ज्यादा ट्रेनें चलेंगी. इससे लोगों का जीवन सुगम होगा. पूर्वी और पश्चिमी हिस्सों में कनेक्टिविटी को भी बढ़ावा मिलेगा.

बजट में मध्यम वर्ग को राहत दी

बजट का जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि कुछ दिन पहले देश के बजट में इस भावना को लाया गया है. इस बार के बजट में मध्यम वर्ग को राहत दी गई है. सबका साथ और सबका विकास करने वाला यह बजट है. बीजेपी सरकार ने पहले 5 लाख तक की कमाई पर छूट दी और अब इसे बढ़ाकर 7 लाख तक कर दिया गया है. हमारे युवा अब ज्यादा निवेश कर पाएंगे. गरीब और मध्यम वर्ग के हित में काम करने वाली सरकार ऐसे ही फैसले लेती है.

अब सांसद वंदे भारत ट्रेन मांगते हैं

मुंबई (Mumbai) में पीएम मोदी (PM Modi) ने कहा कि एक समय था जब सांसद अपने क्षेत्र के स्टेशनों पर ट्रेनों के रुकने की व्यवस्था के लिए पत्र लिखते थे, 1-2 मिनट के लिए स्टॉपेज देते थे. अब जब सांसद मिलते हैं तो वे अपने क्षेत्र में वंदे भारत (Vande Bharat Express Train) की मांग करते हैं. ये आज वंदे भारत ट्रेनों का क्रेज है.

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.

जिला परामर्शदात्री समिति (डीसीसी) की बैठक संपन्न     |     धान काटने के बाद अगली बोवनी के लिए किसान कर रहे अपने खेतों में पलेवा     |     पलक समाज कल्याण एवं प्रशिक्षण समिति दीवानगंज द्वारा कलेक्टर और एसपी को दिया आवेदन     |      बरजोरपुर गांव के ईट भट्टों पर पैसों को लेकर मारपीट हो गई, एक महिला घायल      |     खबर का असर ::खबर का हुआ असर ठेकेदार द्वारा 3 दिन से रोड ही किया कार्य शुरु     |     उप मुख्यमंत्री श्री देवड़ा की अध्यक्षता में हुई वाणिज्यिक कर विभाग की परामर्शदात्री समिति की बैठक     |     आबकारी अमले ने  ग्राम सतकुंडा, सेहतगंज,बिलखो एवं जाखा में दबिस देकर की कच्ची शराब एवं महुआ लाहन बरामद     |     साँची की रामलीला ::भगवान गणेश की स्थापना पूजा अर्चना के साथ हुआ रामलीला का शुभारंभ     |     लायंस क्लब सचिव के जन्मदिवस के द्वितीय दिवस के अवसर पर मानव सेवा न्यास में हंगर एक्टिविटीज आयोजित     |     प्रेग्नेंट पत्नी से मिलने के लिए मांगी छुट्टी, नहीं मिली तो कमांडो ने सर्विस राइफल से खुद को मारी गोली     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811