Let’s travel together.

छिंदवाड़ा में कमलनाथ को हराना बच्चों का खेल नहीं

36

छिंदवाड़ा ।   एक ओर भारतीय जनता पार्टी कमल नाथ के गढ़ छिंदवाड़ा में लोकसभा और विधानसभा की सीटों पर कमल खिलाने की रणनीति बना रही है, वहीं दूसरी ओर बालाघाट से भाजपा विधायक, मप्र पिछड़ा वर्ग कल्याण आयोग के अध्यक्ष और मप्र विधानसभा के सरकारी उपक्रमों संबंधी समिति के सभापति गौरीशंकर बिसेन ने एक चौंकाने वाला बयान दिया है। उन्‍होंने कहा कि छिंदवाड़ा में कमलनाथ और कांग्रेस को हराना कोई बच्चों का खेल नहीं है। सर्किट हाउस में पत्रकारों से चर्चा के दौरान गौरीशंकर बिसेन से पूछा गया कि क्या वह लोकसभा चुनाव छिंदवाड़ा से लड़ेंगे, तो उन्‍होंने कहा कि पार्टी जहां से भी चुनाव लड़ने का आदेश देगी, मैं वहां से चुनाव लडूंगा। साथ ही उन्होंने कहा कि छिंदवाड़ा क्षेत्र में जीत हासिल करना आसान नहीं है, क्योंकि यह कमल नाथ का गढ़ है। गौरीशंकर बिसेन ने ओल्ड पेंशन स्कीम की मांग का भी समर्थन करते हुए कहा कि ओल्ड पेंशन स्कीम बेहतर है और इससे कर्मचारियों के परिवार का भला होगा। जब उनसे पूछा गया कि प्रदेश और केंद्र सरकार ओल्ड पेंशन स्कीम के समर्थन में नहीं है तो उन्होंने कहा कि सरकार आती और जाती रहती है, पार्टी फोरम में भी इस मुद्दे को उठाऊंगा। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर गौरीशंकर बिसेन ने कहा कि सभी निकाय में ओबीसी वर्ग से बड़ी संख्या में लोगों की जीत हुई है। छिंदवाड़ा में ही 46 फीसदी से ज्यादा निकाय में ओबीसी के प्रतिनिधि जीते हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और केंद्र में पीएम नरेंद्र मोदी बेहतर काम कर रहे हैं। ज्योतिरादित्‍य सिंधिया को लेकर उन्होंने कहा कि वह भविष्य के नेता हैं, पार्टी ने उन्हें जो सम्मान दिया है, वह किसी भी पद से बढ़कर है।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.

जिला परामर्शदात्री समिति (डीसीसी) की बैठक संपन्न     |     धान काटने के बाद अगली बोवनी के लिए किसान कर रहे अपने खेतों में पलेवा     |     पलक समाज कल्याण एवं प्रशिक्षण समिति दीवानगंज द्वारा कलेक्टर और एसपी को दिया आवेदन     |      बरजोरपुर गांव के ईट भट्टों पर पैसों को लेकर मारपीट हो गई, एक महिला घायल      |     खबर का असर ::खबर का हुआ असर ठेकेदार द्वारा 3 दिन से रोड ही किया कार्य शुरु     |     उप मुख्यमंत्री श्री देवड़ा की अध्यक्षता में हुई वाणिज्यिक कर विभाग की परामर्शदात्री समिति की बैठक     |     आबकारी अमले ने  ग्राम सतकुंडा, सेहतगंज,बिलखो एवं जाखा में दबिस देकर की कच्ची शराब एवं महुआ लाहन बरामद     |     साँची की रामलीला ::भगवान गणेश की स्थापना पूजा अर्चना के साथ हुआ रामलीला का शुभारंभ     |     लायंस क्लब सचिव के जन्मदिवस के द्वितीय दिवस के अवसर पर मानव सेवा न्यास में हंगर एक्टिविटीज आयोजित     |     प्रेग्नेंट पत्नी से मिलने के लिए मांगी छुट्टी, नहीं मिली तो कमांडो ने सर्विस राइफल से खुद को मारी गोली     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811