रामभरोस विश्वकर्मा मंडीदीप रायसेन
रायसेन जिले के औधोगिक शहर मण्डीदीप की एक रहवासी कालोनी में गैस पाइप लीक होने के बाद जिस मकान में जिस मकान में कनेक्शन लगा था भीषण आग लग गई। जिसमे घर मे रखा सारा सामान,फ़र्नीचर जलकर खाक हो गया। गेल इंडिया कंपनी ने मण्डीदीप की मधुबन कालोनी में पाइप लाइन बिछा कर घर-घर गेस कनेक्शन दिए है।
जानकारी के अनुसार मंडीदीप नगर पालिका के वार्ड नंबर 24 मधुबन कॉलोनी स्थित ऋषि विश्वकर्मा का मकान पूरी तरह जलकर खाक हो गया है ।मकान मालिक ऋषि विश्वकर्मा का कहना है कि गैल कंपनी की गैस लाइन से आग लगने की वजह से मेरे घर का पूरा गृहस्ती का सामान चलकर राख हो चुका है।आगजनी से करीब 10 से 12 लाख रुपये का नुकसान हुआ है।