–ऊर्जा क्लब द्वारा आज वाद विवाद, पेंटिंग, स्केचिंग और स्लोगन राइटिंग प्रतियोगिता का आयोजन
बडवानी। शहीद भीमा नायक शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय बड़वानी में “ऊर्जा साक्षरता अभियान” के तहत महाविद्यालयीन ऊर्जा क्लब द्वारा आज वाद विवाद, पेंटिंग, स्केचिंग और स्लोगन राइटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। महाविद्यालयीन जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष एडवोकेट अरविंद उपाध्यक्ष एवं संस्था के प्राचार्य डॉ एन एल गुप्ता के मार्गदर्शन में इन समस्त गतिविधियों का संचालन किया गया ।
माँ सरस्वती का पूजन कर कार्यक्रम का शुभारंभ भौतिकी विभाग में हुआ। ऊर्जा क्लब के संयोजक डॉ श्याम नाईक ने बताया कि उच्च शिक्षा विभाग म.प्र. के आदेशानुसार ऊर्जा के नवीकरणीय संसाधनो के प्रति विद्यार्थियों एवं जनसामान्य में जागरूकता लाने के उद्देश्य से उक्त प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा हैं।
विभिन्न प्रतियोगिताओं में निर्णायक के रूप मे डॉ मीनाक्षी पंवार, डॉ अभिलाषा साठे, डॉ रणजीत मेवाड़ा, प्रो श्वेता कटियार, डॉ सुनीता सोलंकी, डॉ रंजना चौहान, प्रो अर्पिता पटेल, प्रो निकिता कर्मा तथा प्रो प्रभव दुबे थे। पेंटिंग प्रतियोगिता में रंजना परमार प्रथम, स्लोगन राइटिंग में खुशी अमझेरे प्रथम, वाद-विवाद में पक्ष में शाहिद अली और विपक्ष में महिमा शर्मा प्रथम और स्केचिंग प्रतियोगिता में लक्षिता राठौड़ ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। इस दौरान प्रो कपिल अहीरे, प्रो सपना तिवारी, दिनेश नरगांवे, देव कृष्ण कोचे, विजय सोराडा तथा बडी संख्या में विदयार्थि उपस्थिति रहे।