इंफाल| मणिपुर के उखरूल जिले में शनिवार सुबह रिक्टर पैमाने पर 4.0 तीव्रता का भूकंप आया। यह जानकारी नेशनल सेंटर ऑफ सिस्मोलॉजी (एनसीएस) ने दी। नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के मुताबिक भूकंप सुबह 6 बजकर 14 मिनट पर 10 किलोमीटर की गहराई में आया। किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। इससे पहले शुक्रवार रात पश्चिमी उत्तर प्रदेश और हरियाणा के कुछ हिस्सों में 3.2 की तीव्रता का भूकंप आया था। देश में भूकंप गतिविधि की निगरानी के लिए नोडल एजेंसी ने कहा कि शामली में भूकंप रात 9.31 बजे आया।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.