प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ( Narendra modi) के सीएसएमटी ( csmt) से वंदे भारत को हरी झंडी दिखाने की संभावना है। CSMT-साई नगर शिरडी और सोलापुर-CSMT के बीच दो वंदे भारत एक्सप्रेस ( Mumbai shirdi solapur vande bharat) को मंजूरी दी गई है। मोदी एक सामुदायिक कार्यक्रम के लिए मुंबई पहुंचेंगे।
वंदे भारत एक्सप्रेस के चलने से मुंबई से सोलापुर का सफर महज साढ़े छह घंटे का होगा। वर्तमान में सिद्धेश्वर एक्सप्रेस मुंबई से सोलापुर की दूरी तय करने में आठ घंटे का समय लेती है। साथ ही सीएसएमटी-साई नगर शिरडी वंदे भारत एक्सप्रेस भी पांच घंटे 55 मिनट की यात्रा करेगी।
वंदे भारत का निर्माण चेन्नई की इंटीग्रल कोच फैक्ट्री में किया जा रहा है। ये कोच जीपीएस आधारित ऑडियो विजुअल यात्री सूचना प्रणाली से लैस होंगे। प्रत्येक ‘वंदे भारत एक्सप्रेस’ में 16 एसी कोच हैं। तो एक ट्रेन की यात्री क्षमता 1,128 है।
सीएसएमटी-साई नगर शिरडी वंदे भारत एक्सप्रेस सप्ताह में छह दिन (गुरुवार को छोड़कर) 5 घंटे 55 मिनट के यात्रा समय के साथ चलेगी। यह सीएसएमटी से शाम 6:30 बजे रवाना होगी और दोपहर 12:00 बजे शिरडी पहुंचेगी। यह ट्रेन दादर, ठाणे और नासिक रोड पर रुकेगी।
इस बीच, सोलापुर-सीएसएमटी वंदे भारत एक्सप्रेस बुधवार को छोड़कर सप्ताह में छह दिन चलेगी। यह सोलापुर से सुबह 6:50 बजे रवाना होगी और दोपहर 12:35 बजे सीएसएमटी पहुंचेगी। यह दादर, ठाणे, लोनावाला, पुणे, कुर्दुवाड़ी में रुकेगी।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.