उज्जैन से हेमेन्द्रनाथ तिवारी
उज्जैन के विश्व प्रसिद्ध महाकालेश्वर मंदिर में बसंत पंचमी के शुभ पर डेढ़ माह से बंद गर्भगृह में आम श्रद्धालुओं के लिए प्रवेश चालू कर दिया गया हैं। महाकाल मंदिर के गर्भगृह में प्रवेश चालू होने से महाकाल के भक्तों में उत्साह का माहौल है, भक्तों में यह भी विश्वास जागा है कि अब कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर समाप्ति की ओर है।
संक्रमण की तीसरी लहर के धीमा पड़ने के बाद मध्यप्रदेश सरकार की नई गाइड लाइन के तहत ही मंदिर के गर्भगृह में आम दर्शनार्थियों का प्रवेश चालू किया गया है। हालांकि सरकार ने यह चेतावनी भी जारी की है कि अभी कोरोना हमारे बीच मौजूद है। प्रतिबंधों के कारण बिगड़ती अर्थव्यवस्था,विद्यार्थियों की पढ़ाई के नुकसान और बीमारी से जो डर का माहौल पैदा हुआ ही इससे निजात पाने के लिए प्रतिबंध वापस लिए गए हैं। इसलिए सोशल डिस्टेंस और मास्क लगाने की अनिवार्यता के साथ सैनिटाइजर का उपयोग यथावत रहेगा।