Let’s travel together.

कृति महिला मंडल ने शासकीय माध्यमिक शाला, पिड़रताली में लगाया निःशुल्क स्वास्थ शिविर

31

शनिवार को नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड(एनसीएल) की कृति महिला मंडल की अध्यक्षा श्रीमती बिन्दु सिंह एवं उपाध्यक्षा श्रीमती सुचंद्रा सिन्हा ,श्रीमती नम्रता कुमार, श्रीमती संगीता नारायण एवं श्रीमती शोभा मलिक के मार्गदर्शन में ग्राम-पिड़रताली के शासकीय माध्यमिक शाला में बच्चों का निःशुल्क स्वास्थ परीक्षण कर दवाइयों का वितरण किया गया।

यह स्वास्थ्य शिविर कृति महिला मण्डल की मुहिम “प्रयास” (जीवन से मैत्री) के अंतर्गत लगाया गया था ।शिविर के दौरान स्थानीय बच्चों, युवतियों एवं महिलाओं की निःशुल्क स्वास्थ्य जांच की गयी और विटामिन बी काम्प्लेक्स, आयरन टॉनिक, कैल्शियम सीरप, प्रोटीन पाउडर एवं अन्य आवश्यक दवाइयों का वितरण किया। शिविर के माध्यम से 207 मरीज लाभान्वित हुए ।

शिविर के आयोजन एवं संचालन में अमलोरी क्षेत्र की सुरभि महिला समिति की अध्यक्षा श्रीमती किरण झा एवं टीम ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई । शिविर के दौरान श्रीमती किरण झा ने विद्यालय के बच्चों एवं उपस्थित लोगों के साथ स्वच्छता के महत्व, मौसमी बीमारियों से बचाव, बेहतर स्वास्थ्य के घरेलू उपायों, योग, ध्यान इत्यादि विषयों पर चर्चा की ।

शिविर के आयोजन में अमलोरी क्षेत्र की चिकित्सा टीम एवं स्थानीय ग्रामीणों ने काफ़ी सहयोग दिया।गौरतलब है कि कृति महिला मण्डल अपनी बहुद्देशीय मुहिम प्रयास की तीन अलग अलग शाखाओं “जीवन से मैत्री” , “पंख” व “ज्ञान ज्योति” के माध्यम से एनसीएल परिक्षेत्र में स्वास्थ्य एवं दैनिक जीवन में स्वच्छता के प्रति जन जागरण, स्वास्थ्य संरक्षा, औषधि वितरण, पर्यावरण संरक्षण ,कौशल विकास , महिला सशक्तिकरण व स्वावलंबन, बाल पोषण तथा बाल शिक्षा की दिशा में उल्लेखनीय कार्य कर रही है | पिंड़रताली के पूर्व कृति महिला मण्डल ने “प्रयास” के तहत बिरकुनियां व कठास ग्राम में अनेक जनकल्याणकारी कार्य किए हैं।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.

दीवानगंज पुलिस और ग्रामीणों द्वारा रेडियम पट्टी ट्रालियों पर लगाई गई     |     जान जोखिम में डाल रेल की पटरिया पार कर लाते हे पीने के लिए पानी     |     डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ला ने पेश की मानवता की मिशाल     |     नहीं थम रहा सडको पर वाटर प्लांट कंपनी का गढ्ढे खोदने का कार्य,हो सकती बडी दुर्घटना     |     खबर का असर::नगर परिषद अध्यक्ष ने जलवाये नगर में अलाव     |     सहारा के रसूख के आगे भारत सरकार व उसकी सरकारी जांच एजेंसी फैल     |     अतिथि विद्वान महासंघ की अपील,विधानसभा में विद्वानों के स्थाईत्व पर हो निर्णय     |     प्रदेश सरकार के एक वर्ष पूर्ण होने पर पूर्व मंत्री एवं दमोह विधायक जयंत मलैया ने पत्रकार वार्ता में बताए असरदार फैसले     |     नगर एवं ग्राम रक्षा समिति सदस्यों का एक दिवसीय प्रशिक्षण संपन्न     |     3: 50 किलोमीटर दीवानगंज की सड़क पर ठेकेदार ने डामरीकरण का कार्य किया चालू     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811