Let’s travel together.

नागालैंड पुलिस ने पूरे राज्य में की छापेमारी, 18 करोड़ रुपये से अधिक की राशि जब्त

26

नगालैंड पुलिस ने विधानसभा चुनावों की घोषणा के बाद से पूरे राज्य में छापेमारी और तलाशी ली है। राज्य में इस सप्ताह हथियार और गोला-बारूद सहित 18 करोड़ रुपये से अधिक की राशि जब्त की गई है। चुनाव आयोग ने 18 जनवरी को चुनाव की घोषणा की थी। इस साल 27 फरवरी को चुनाव होंगे।

आधिकारिक बयान में कहा गया कि इस सप्ताह अकेले पुलिस विभाग ने 18,49,73,650 रुपये की कुल जब्ती राशि जब्त की है। जब्त किए गए सामानों में 3,43,53,025 रुपये के नशीले पदार्थ, अन्य कंट्राबेंड (14,84,14,000 रुपये), हथियार और गोला-बारूद (50,900 रुपये), भारत निर्मित विदेशी शराब (21,25,725 रुपये) और अन्य बरामदगी (30,000 रुपये) शामिल है

मेघालय में भी छापेमारी
इस बीच मेघालय में विधानसभा चुनावों के मद्देनजर लागू आदर्श आचार संहिता के दौरान प्रशासन ने पूर्वी जयंतियां हिल्स जिले के एक गांव से करीब 10 लाख रुपये नकद जब्त किए हैं, जिनका कोई लेखा-जोखा नहीं है। अधिकारियों ने बताया कि सुतंगा-साईपुंग विधानसभा क्षेत्र के उम्किआंग गांव में तीन अलग-अलग अभियानों में असम से आने वाले वाहनों से यह नकदी जब्त की गई है।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.

भाजपा रायसेन जिले के 21 मंडलों में अध्यक्षों की सर्वसम्मति से नियुक्ति     |     समाज में सकारात्मक नेतृत्व विकसित करना जन अभियान परिषद का उद्देश्य : मोहन नागर     |     मतदाता सूची के पुनरीक्षण कार्य में लापरवाही बरतने पर जिला निर्वाचन अधिकारी ने 06 बीएलओ को किया निलंबित     |     पुलिस ने रात्रि पेट्रोलिंग के दौरान पृथक पृथक स्थान से अवैध शराब संग्रह एवं तस्करी कर रहे 3 को किया गिरफ्तार     |     मतदाता सूचियों में गड़बड़ी पर भड़की पूर्व राज्यसभा सदस्य     |     स्वर्गीय श्री भैयालाल जी शुक्ल की स्मृति में आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट का उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल ने किया शुभारंभ     |     कांग्रेस विधायक और सीईओ में फोन पर हो गई तू-तू में-में, कलेक्टर ने कराया समझौता     |     3: 50 किलोमीटर दीवानगंज की सड़क पर ठेकेदार ने डामरीकरण का कार्य किया चालू     |     दीवानगंज पुलिस और ग्रामीणों द्वारा रेडियम पट्टी ट्रालियों पर लगाई गई     |     जान जोखिम में डाल रेल की पटरिया पार कर लाते हे पीने के लिए पानी     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811