नगालैंड पुलिस ने विधानसभा चुनावों की घोषणा के बाद से पूरे राज्य में छापेमारी और तलाशी ली है। राज्य में इस सप्ताह हथियार और गोला-बारूद सहित 18 करोड़ रुपये से अधिक की राशि जब्त की गई है। चुनाव आयोग ने 18 जनवरी को चुनाव की घोषणा की थी। इस साल 27 फरवरी को चुनाव होंगे।
आधिकारिक बयान में कहा गया कि इस सप्ताह अकेले पुलिस विभाग ने 18,49,73,650 रुपये की कुल जब्ती राशि जब्त की है। जब्त किए गए सामानों में 3,43,53,025 रुपये के नशीले पदार्थ, अन्य कंट्राबेंड (14,84,14,000 रुपये), हथियार और गोला-बारूद (50,900 रुपये), भारत निर्मित विदेशी शराब (21,25,725 रुपये) और अन्य बरामदगी (30,000 रुपये) शामिल है
मेघालय में भी छापेमारी
इस बीच मेघालय में विधानसभा चुनावों के मद्देनजर लागू आदर्श आचार संहिता के दौरान प्रशासन ने पूर्वी जयंतियां हिल्स जिले के एक गांव से करीब 10 लाख रुपये नकद जब्त किए हैं, जिनका कोई लेखा-जोखा नहीं है। अधिकारियों ने बताया कि सुतंगा-साईपुंग विधानसभा क्षेत्र के उम्किआंग गांव में तीन अलग-अलग अभियानों में असम से आने वाले वाहनों से यह नकदी जब्त की गई है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.