जिले के पैकोलिया थानातंर्गत हर्रैया बभनान रोड पर गुरूवार शाम लगभग 5 बजे परसा की तरफ से आ रहे बाइक सवार द्वारा रोड क्रॉस कर रही वृद्ध महिला को टक्कर मार दिया। जिससे महिला सड़क पर काफी दूर तक पलटते हुए जा गिरी। आसपास के लोगों ने दौड़ कर वृद्ध महिला को उठाने की कोशिश की पर वृद्ध महिला उठ ना सकी। लोगों ने देखा कि उसका दाहिना हाथ-पैर टूट गया है। तथा सिर, नाक व कान से खून आ रहा था। आनन-फानन में पहले तो लोगों ने थानाध्यक्ष पैकोलिया व एम्बुलेंस को फोन के माध्यम से सूचित किया। सूचना मिलते ही पैकोलिया थाना अध्यक्ष योगेंद्र कुमार अपने हमराह के साथ मौके पर पहुंचकर घायल महिला को एंबुलेंस से समुचित इलाज हेतु सीएचसी हर्रैया अस्पताल भेजा गया तथा पुलिस ने बाइकसवार को गाडी में बैठा कर थाने ले गई।सूचना पाकर घरवालो का रो रो कर बुरा हाल है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.