कार में सबार विधायक का बेटे,बेटीऔर ड्राइवर घायल
रायसेन। जबलपुर विधायक लखन घनघोरिया की फार्च्यूनर कार NH-12पर उदयपुरा/देवरी के पास पांजरा गांव के नजदीक अनियंत्रित होकर पलट गई। विधायक जी के बेटी और बेटा भोपाल से जबलपुर जा रहे थे इस दौरान यह हादसा हुआ।दुर्घटना में विधायक का ड्राइवर और उनका बेटा ओर बेटी घायल हुए है।गनीमत रही कि कार के सभी एयरबैग खुल गए जिससे बड़ा हादसा टल गया।घायलों का उदयपुरा के स्वास्थ्य केंद्र में इलाज कराया गया जहां से वह दूसरी कार से जबलपुर अपने घर लौट गए।मामला थाना देवरी रायसेन का बताया जा रहा है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कार की रफ्तार बहुत अधिक रही इस कारण ड्राइवर कार पर अपना संतुलन नही बना के रख सका। कार ने कई पलटियां खाई इसके बाद काफी दूर तक घिसटती चली गई।