भाजपा सरकार पर्यावरण संरक्षण के लिए प्रदेश में ई-वाहनों को बढ़ावा दे रही है, 3.37 लाख ई वाहनों के साथ यूपी देश में प्रथम- रवि जायसवाल
देश में मौजूद ई-वाहनों का 50 प्रतिशत सिर्फ यूपी में
भाजपा युवा मोर्चा जिला मंत्री रवि जायसवाल ने कहा कि भाजपा की डबल इंजन सरकार इको टूरिज्म और पर्यावरण संरक्षण की दिशा में बेहद संवेदनशील है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार देश-प्रदेश में जलवायु परिवर्तन के बढ़ते खतरों से निपटने के लिए न केवल वृह्द पौधरोपण अभियान संचालित कर रही है, बल्कि वेटलैंड संरक्षण एवं ग्रासलैंड संरक्षण के लिए गंभीर कदम उठा रही। दूसरी ओर इको टूरिज्म की दिशा में नित नए कदम बढ़ा ग्रामीण स्तर पर रोजगार एवं पर्यटन की नई संभावनाएं भी पैदा कर रही हैं।
सरकार प्रदेश में नई इलेक्ट्रिक वाहन संचालन को लेकर बेहद गंभीर है। इसके लिए सरकार ने इसके निर्माण के लिए उद्यमियों को आकर्षित करने के साथ ही इसका उपयोग करने वालों के लिए बड़े प्रोत्साहन का प्रस्ताव तैयार कर लिया है। प्रदेश में इलेक्ट्रिक वाहन चलाने वालों को पांच वर्ष तक रोड टैक्स नहीं देना पड़ेगा। इनके सामने भी एक शर्त यह रखी गई है कि इनको उत्तर प्रदेश में निर्मित इलेक्ट्रिक वाहन ही खरीदने होंगे। लोगों को इलेक्ट्रिक वाहनों की खरीद पर फैक्ट्री मूल्य पर 15 प्रतिशत सब्सिडी भी मिलेगी। इसके साथ ही पहले दो हजार चार्जिंग स्टेशन के लिए 10 लाख तक पूंजीगति सब्सिडी भी दी जाएगी।
प्रदेश सरकार ने पर्यावरण संरक्षण के लिए इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) के प्रति लोगों का रुझान बढ़ाने तथा निर्माताओं कंपनियों को आकर्षित करने के लिए राज्य सरकार ने प्रभावी नीति तैयार की है। नई इलेक्ट्रिक वाहन नीति-2022 में उपभोक्ताओं, निर्माताओं तथा चार्जिंग व बैट्री स्वैपिंग सेवा प्रदाताओं सभी के हितों का ध्यान रखा गया है।
निवेश बढ़ाने भा भी ध्यान
प्रदेश में निवेश बढ़ाने के लिए ईवी निर्माता कंपनियों तथा बैट्री व संबंधित उपकरणों के निर्माताओं के साथ उपभोक्ताओं के लिए नई नीति में 500 करोड़ के बजट की व्यवस्था भी की गई है। वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने बताया कि नीति का लक्ष्य 30 हजार करोड़ रुपये का निवेश आकर्षित करने के साथ ही 10 लाख से अधिक लोगों के लिए रोजगार का सृजन है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.