नई दिल्ली। गणतंत्र दिवस परेड के मद्देनजर कर्तव्य पथ के मानसिंह मार्ग को अभेद्य किले में तब्दील कर दिया गया है। परेड की तैयारियों के दौरान कर्तव्य पथ का यह जोन सुरक्षा के लिहाज से बेहद संवदेनशील है। गुरुवार को इस इलाके में आमजन के प्रवेश को बंद कर दिया गया है। 26 जनवरी तक के लिए यह मार्ग पूरी तरह से बंद रहेगा। यहां वीवीआइपी लोगों के लिए बैठने का इंतजाम किया जा रहा है। यह पूरा इलाका एसपीजी के अधीन है। इस इलाके की सुरक्षा रणनीति एसपीजी और पीएम सुरक्षा की टीम तैयार कर रही हैं। इस वीवीआइपी जोन का निर्माण केंद्रीय लोक निर्माण विभाग के अधीन अशोक गौतम कंपनी कर रही है। इस जोन में सेना और एसपीजी के अलावा केंद्रीय लोक निर्माण विभाग और कंपनी के कुछ खास कर्मचारियों की जाने की अनुमति है। सेना के डाग स्क्वायड और बम निरोधक दस्ते की टीम चप्पे-चप्पे पर नजर रख रही है। इस मार्ग पर केंद्रीय सुरक्षा बल के साथ सेना और एसपीजी के जवान निगरानी कर रहे हैं।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.