बीजिंग। चीन में कोरोना का कहर जारी है। आशंका जताई जा रही है कि चीन की स्थिति भविष्य में और भयावह हो सकती है। चीन में प्रति दिन 9000 से अधिक मौतें हो सकती हैं। यूके के हेल्थ डेटा फर्म एयरफिनिटी की रिपोर्ट में यह बात सामने आई है। इतना ही नहीं जनवरी महीने में ही एक दिन ऐसा भी आएगा जब एक ही दिन में 25 हजार लोगों की कोरोना से मौत हो जाएगी। यह आकड़ा पिछले अनुमान से दोगुना है वहीं रॉयटर की रिपोर्ट के अनुसार अब संक्रमित लोग एक-दो हफ्तों तक रेस्ट करके अपने काम पर वापस लौट रहे हैं क्योंकि देश की अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाए रखने की जिम्मेदारी है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कोरोना से हालात बेकाबू होते देख चीन ने निर्णय लिया था कि राजधानी बीजिंग में जल्द फाइजर की कोविड-19 दवा पैक्सलोविड का वितरण करेगा लेकिन यह दवा सिर्फ अमीर लोगों के लिए है। 6 लाख पैक्सलोविड दवा चीन में पहुंची है लेकिन उसे सिर्फ वही लोग खरीद सकते हैं जो 2500 युआन यानी 362 अमेरिकी डॉलर (29948 रुपए) खर्च कर सकते हैं। वह आगे लिखती हैं कि देश में 600 मिलियन से ज्यादा लोग एक हजार युआन यानी 145 डॉलर (11996 रुपए) ही कमाते हैं वो कैसे इस दवा को खरीद सकते हैं। वहीं चीन की स्थिति परश्व विश्व स्वाथ्य संगठन ने भी चिंता हाजिर की है। डब्ल्यूएचओ ने चीन से वायरल सीक्वेंसिंग क्लीनिकल मैनेजमेंट को मजबूत करने की अपील की और इन क्षेत्रों में मदद करने की इच्छा जताई। डब्ल्यूएचओ ने 60 साल से ज्यादा उम्र के लोगों पर विशेष ध्यान देने को कहा गया।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.