देवास। देवास जिले के सतवास थाना क्षेत्र में नदी से एक युवती का शव पुलिस ने बरामद किया था। मामले में डाक्टरों की टीम ने पोस्टमार्टम के बाद रिपोर्ट पुलिस को सौंप दी। पोस्टमार्टम में युवती की मौत का कारण गला दबाना सामने आया है। इसके आधार पर पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर लिया है। गौरतलब है कि 1 जनवरी को सतवास पुलिस ने युवती का शव नदी में पत्थरों से दबा हुआ पाया था। शव की हालत बहुत खराब थी।पोस्टमार्टम के बाद अज्ञात होने के कारण शव को दफना दिया गया था। अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मामला हत्या में तब्दील हो गया है। इस मामले में पुलिस आसपास के सभी थाना क्षेत्रों व अन्य जिलों में भी गुमशुदगी की रिपोर्ट तलाश रही है। पता लगाया जा रहा है कि युवती कौन थी और कहां की रहने वाली थी। पुलिस युवती की शिनाख्त के लिए इंटरनेट मीडिया प्लेटफार्म का सहारा भी ले रहे ही। विभिन्न प्लेटफार्म पर युवती की जानकारी भेजकर शिनाख्त की कोशिश पुलिस कर रही है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.