शहडोल। जिले के बुढ़ार अनूपपुर मार्ग में मंगलवार तड़के 6.00 बजे एक यात्री बस एवं लोडर टायरेक्स में टक्कर हो गयी। इस घटना में आधा दर्जन से अधिक यात्री घायल हो गए, जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया गया। हादसे के पीछे घना कोहरा होना बताया जा रहा है। कोहरे के कारण वाहन चालक काफी नजदीक आने के बावजूद एक-दूसरे वाहन को देख नहीं पाए और वाहनों के बीच सीधी टक्कर हो गई। जानकारी के अनुसार प्रयाग ट्रेवल्स की बस क्रमांक एमपी 17 पी 0628 बनारस से शहडोल होते हुए अनूपपुर जिले के राजनगर जा रही थी। वहीं दूसरी ओर रेलवे के कार्य मे लगा टायरेक्स विपरीत दिशा से आ रहा था। इसी दौरान अमलाई थाना क्षेत्र के ईंट भट्ठे के पास दोनों वाहनों में आमने-सामने से टक्कर हो गयी। मालूम हो पिछले दो दिनों से जिले में घने कोहरे के साथ साथ शीत लहर का प्रकोप जारी है। सुबह से लेकर दोपहर बाद तक कोहरे के कारण धुंध छाई रहती है, जिससे ऐसे हादसे हो रहे हैं।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.