Let’s travel together.

मुक्तिधाम परिसर में नया वर्ष, पूरे साल पर्यावरण की चिंता में जुटे रहेंगे टीम मुक्तिधाम के सदस्य

0 130

 

-मुक्तिधाम परिसर में मौजूद भगवान भोलेनाथ का किया अभिषेक फूलों से सजा कर नए वर्ष का आगाज, औषधीय पौधों का रोपण कर किया श्रमदान

वैश्विक बीमारी कोरोना की वजह से शहर में ऑक्सीजन का लेवल परिपूर्ण बना रहे इसके लिए हम सभी विभिन्न स्थानों पर रोपित करेंगे पौधे-मनोज पाण्डे

विदिशा। मुक्ति धाम सेवा समिति के द्वारा नए वर्ष का आगाज पूरे वर्ष वर्ष पर्यावरण को सहेजने के संकल्प के साथ नए वर्ष की सभी ने शुरुआत की। इस अवसर पर मुक्तिधाम परिसर में विराजित प्राचीन शिवलिंग का अभिषेक करके उन्हें फूलों से सजाया गया। इस अवसर पर फूलों से ही हैप्पी न्यू ईयर सदा कर एक दूसरे को नए साल की शुभकामनाएं दी।

कार्यक्रम के दौरान मुक्ति धाम सेवा समिति के सचिव मनोज पांडे ने कहा कि नए साल के प्रथम दिवस जो भी कार्य करें ऐसा माना जाता है उसे वर्षभर हमें करना चाहिए इसलिए हम सभी पर्यावरण को सहेजने का संकल्प लेते हैं। उन्होंने आगे कहा कि एक बार फिर वैश्विक बीमारी कोरोना हमारे देश में भी वापस आ रहा है इसलिए पिछले अनुभवों को देखते हुए बहुत आवश्यक है की वातावरण में ऑक्सीजन का लेवल पर्याप्त बना रहे इसके लिए अधिक से अधिक पौधों का रोपण हमें शहर के हर क्षेत्र में करना होगा। इसी के कारण मुक्तिधाम टीम पूरे वर्ष भर शहर के विभिन्न स्थानों पर पौधारोपण करके शुद्ध पर्यावरण और शुद्ध वायु के लिए काम करेगी।

कार्यक्रम के दौरान मुक्तिधाम के स्मृति उद्यान में बेलपत्र के पौधों का रोपण भी किया गया। इस अवसर पर प्रसिद्ध गायक पंडित मधुसूदन पचौरी के जन्मदिन पर अनार जामफल आदि के पौधे लगाए गए। कार्यक्रम उपरांत सभी ने पर्यावरण को सहेजने के लिए संकल्प भी लिया। वही पशु पक्षियों के लिए आहार भी कराया गया। कार्यक्रम के दौरान मुक्तिधाम सेवा समिति के सचिव मनोज पांडे पंडित सुशील शर्मा पंडित मधुसूदन पचौरी वैष्णवी राजपूत द्वारका प्रसाद खत्री बंटी भाई संतोष गुप्ता सोनू सेन मान सिंह रघुवंशी मोहनलाल साहू सत्यम ताम्रकार विशाल चंदौरिया पुलकित शर्मा आदि मौजूद रहे।

न्यूज सोर्स-मनोज पांडे सचिव मुक्ति धाम सेवा समिति विदिशा

Leave A Reply

Your email address will not be published.

दीवानगंज पुलिस और ग्रामीणों द्वारा रेडियम पट्टी ट्रालियों पर लगाई गई     |     जान जोखिम में डाल रेल की पटरिया पार कर लाते हे पीने के लिए पानी     |     डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ला ने पेश की मानवता की मिशाल     |     नहीं थम रहा सडको पर वाटर प्लांट कंपनी का गढ्ढे खोदने का कार्य,हो सकती बडी दुर्घटना     |     खबर का असर::नगर परिषद अध्यक्ष ने जलवाये नगर में अलाव     |     सहारा के रसूख के आगे भारत सरकार व उसकी सरकारी जांच एजेंसी फैल     |     अतिथि विद्वान महासंघ की अपील,विधानसभा में विद्वानों के स्थाईत्व पर हो निर्णय     |     प्रदेश सरकार के एक वर्ष पूर्ण होने पर पूर्व मंत्री एवं दमोह विधायक जयंत मलैया ने पत्रकार वार्ता में बताए असरदार फैसले     |     नगर एवं ग्राम रक्षा समिति सदस्यों का एक दिवसीय प्रशिक्षण संपन्न     |     3: 50 किलोमीटर दीवानगंज की सड़क पर ठेकेदार ने डामरीकरण का कार्य किया चालू     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811