सत्येंद्र जोशी
रायसेन। कलेक्टर अरविंद दुबे के निर्देश पर अधिकारियों द्वारा सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों का त्वरित निराकरण किया जा रहा है। इसमें सांची सीईओ बंधु सूर्यवंशी द्वारा अच्छा कार्य किया गया है। इस पर अपर मुख्य सचिव मलय श्रीवास्तव ने सांची सीईओ सहित उनकी टीम को प्रशंसा पत्र दिया है। मुख्य सचिव ने लिखा है कि पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग अंतर्गत मुख्यमंत्री हेल्पलाइन (181) में दर्ज शिकायतों का आपके द्वारा व्यक्तिगत रूचि लेते हुये निराकरण कराया जा रहा है। मुख्यकार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत साँची के पद पर कार्य करते हुए आपके द्वारा मुख्यमंत्री हेल्पलाइन में प्राप्त शिकायतों के अनुश्रवण एवं निराकरण में उत्कृष्ट कार्य किया गया है। जिसके फलस्वरूप माह नवम्बर 2022 में 577% संतुष्टि वेटेज एवं 93.9 % कुल वेटेज़ के साथ “A – ग्रेड प्राप्त करते हुए प्रदेश स्तर पर 9 वाँ स्थान प्राप्त किये है। आपके द्वारा विभागीय प्रदर्शन में सराहनीय योगदान के साथ ही आपका कार्य उत्कृष्ट रहा है। अतः मै विभाग की ओर से आपको एवं जनपद में मुख्यमंत्री हेल्पलाइन का कार्य कर रहे सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को बधाई एवं सुभकामनाएँ प्रेषित करते हुये उज्वल भविष्य की कामना करता हूँ. तथा आशा करता हॅू कि भविष्य में भी आप सभी इसी निष्ठा एवं समर्पण भावना से आमजन की सेवा निष्पादन में सी.एम. हेल्पलाइन (181) में प्राप्त शिकायतों का संतुष्टिपूर्वक निराकरण कराते रहेंगे।
Udyam Registration Number : UDYAM-MP-35-0005861