सलामतपुर रायसेन से अदनान खान की रिपोर्ट
जिले में कोरोना के मामले दिन पर दिन बढ़ते ही जा रहे हैं। प्रशासन द्वारा रोको टोको अभियान भी चलाया जा रहा है और लोगों को कोरोना गाइडलाइन का पालन करने की समझाइश भी दी जा रही है। इसी क्रम में रविवार को हलाली डैम पर दीवानगंज पुलिस द्वारा भ्रमण किया गया। हलाली डैम पर पिकनिक मनाने आए लोगों को पुलिस द्वारा मास्क लगाने की हिदायत दी गई। वहीं चौकी प्रभारी सत्येंद्र दुबे ने कोरोना के प्रति लोगों को जागरूक किया। एवं समझाइश दी की कोरोना के मामले दिन पर दिन बढ़ रहे हैं। ऐसे में मास्क लगाएं एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें। अभी समझाईश दे रहे हैं अगर कोरोना गाइडलाइन का पालन नहीं किया तो चालानी कार्रवाई भी की जाएगी। बता दें कि हलाली डैम पर वैसे तो 12 महीने ही पर्यटकों की भीड़ रहती है। मगर रविवार को यहां दूर दूर से लोग आते हैं। ये लोग भोपाल, विदिशा, सीहोर, रायसेन व शमशाबाद से आते हैं। और अपनी छुट्टी के दिन हलाली डैम हरियाली के बीच में समय बिताते हैं। कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए दीवानगंज पुलिस द्वारा हलाली डैम पर पहुंचकर कोरोना गाइडलाइन का पालन करने की लोगों को समझाइश देने व गहरे पानी में ना जाने की हिदायत दी गई। इस दौरान चौकी प्रभारी सत्येंद्र दुबे, आरक्षक आशीष शर्मा, आरक्षक राजू चौहान, ग्राम रक्षा समिति के सदस्य राहुल यादव मौजूद रहे।