गुना से अरविंद गौड़ की रिपोर्ट
कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु स्वास्थ विभाग गुना द्वारा प्रतिदिन टीकाकरण किया जा रहा हे। भाजपा जिला टीकाकरण प्रभारी विकास जैन नखराली ने बताया कि कोरोना की संभावित लहर को देखते हुए गुना कलेक्टर फ्रैंक नोवल ए के निर्देशन एवं मुख्य चिकत्सा स्वास्थ अधिकारी डॉक्टर राज कुमार ऋषिस्वर तथा जिला टीकाकरण अधिकारी डॉक्टर सुदर्शन कुशवाह के मार्गदर्शन में आज गुरुवार को जिला जेल गुना में परिरुद्द बंदियों एवं जेल के कर्मचारियों को टीकाकरण कैंप का आयोजन किया गया। जिसमे वहा मोजूद बंदियों को कोरोना से बचाव हेतु कोविड वेक्सिन का बूस्टर डोज लगाया गया। इस मौके पर जिला जेल अधीक्षक अतुल सिन्हा, जिला टीकाकरण प्रभारी विकास जैन नखराली, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉक्टर सुदर्शन कुशवाह, बीसीसीएम विवेक गुप्ता, डॉक्टर महेंद्र सिंह किरार, अमन रघुवंशी सहित सिस्टर द्रोप्ती भडेड़िया, रवींद्र भार्गव, देवेंद्र गुप्ता मोजूद रहकर टीकाकरण में सहयोग प्रदान किया। टीकाकरण अधिकारी डॉक्टर कुशवाह ने बताया कि जेल में बंदियों को कोवेक्सीन का प्रिकॉशन डोज लगाया गया।
उन्होंने कहा की जिले अभी केवल कोवेक्सिन ही उपलब्ध होने के कारण ऐसे लोगों को जिन्होंने पहला एवं दूसरा डोज कोवेक्सिन का लगवाया हे उनको प्रिकॉशन डोज जिला चिकत्सालय के रेडक्रास भवन एवं ग्रामीण क्षेत्रों में सामुदायिक स्वास्थ केंद्रों पर निशुल्क बूस्टर डोज लगाया जा रहा हे। इसके साथ ही शहर में आयोजित अर्बन स्वास्थ मेले में शहरी स्वास्थ केंद्र बूढ़े बालाजी पर भी कोवेक्सिन के बूस्टर डोज लगाएं जा रहे हे। जिला टीकाकरण प्रभारी श्री जैन ने बताया कि गुना जिले में आज दिनांक तक 21 लाख 99 हजार 830 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका हे। जिसमे 10 लाख 6 हजार 140 लोगों को प्रथम डोज का टीका लग चुका हे तो वही 9 लाख 81 हजार 288 लोगों के दोनो डोज लग चुके हे। जिसमे से 2 लाख 12 हजार 402 लोगों ने बूस्टर डोज लगवा लिए हे। श्री जैन ने बताया कि अभी जिले में 6 लाख से अधिक लोगों को बूस्टर डोज लगना शेष हे। इन सभी से स्वास्थ विभाग गुना द्वारा कोराेना की संभावित लहर बचने जल्द से जल्द बूस्टर डोज लगवाएं जाने का आग्रह किया गया है।