केक और फूलमालाएं लेकर पहुंचे कार्यकर्ता
देवेंद्र तिवारी सांची
भाजपा के वरिष्ठ नेता तथा क्षेत्र भर में मजबूत पकड़ रखने वाले पूर्व मंत्री डॉ गौरीशंकर शैजवार के जन्म दिन मनाने भाजपा कार्यकर्ताओं की लंबी फौज पहुंची उनके पक्ष निवास बारला हाउस जहां उनका जन्मदिन हर्षोल्लास से मनाया गया इस अवसर पर भाजपा की पुरानी लाबी जन्म दिन पर सक्रिय दिखाई दी अनेक कार्यकर्ता केक लेकर भी पहुंच गए थे।
आज भाजपा के वरिष्ठ नेता तथा पूर्व मंत्री डॉ गौरीशंकर शैजवार तथा क्षेत्र भर के चहेते नेता का जन्म दिन धूमधाम से मनाया गया । लंबे समय बाद भाजपा की पुरानी लाबी अपने नेता के जन्मदिन मनाने उत्साहित दिखाई दी । हालांकि जबसे सिंधिया समर्थक नेता व कार्यकर्ता भाजपा में शामिल हुए थे तबसे ही भाजपा पुराने नेता कार्यकर्ता हांसिये पर पहुंच गए थे तथा चुप्पी साध ली थी काफी लंबे समय बाद जब अपने नेता डॉ शैजवार का जन्म दिन आया तब कार्यकर्ताओं का सेलाब उमड़ पड़ा तथा जोश खरोश के साथ अपने नेता का जन्म दिन मनाया । बताया जाता है कि भाजपा के पुराने कार्यकर्ता एवं नये कार्यकर्ताओं की पटरी नहीं बैठ पाई जिससे कांग्रेस से आये भाजपा एवं पुरानी भाजपा क्षेत्र भर में आपस में बंटी नजर आती रही तथा सरकार व संगठन में भी दल बदलने वालों को जगह मिल गई जबकि पुरानी भाजपा के लोग अपनी उपेक्षा के चलते चुप्पी साधे रहे अब जब विधानसभा चुनाव जैसे जैसे नजदीक आ रहे हैं वैसे वैसे भाजपा के पुराने कार्यकर्ता नेता भी अपने नेता के पक्ष में दिखाई देने लगे हैं हालांकि इनमें कुछ ऐसे भी कार्यकर्ता हैं जो समय के साथ न ई भाजपा के खेमे में दिखाई देते रहे परन्तु आज वह भी डा शैजवार के जन्म दिवस पर उनके बारला हाउस पहुंचे बताया जाता है लगभग क्षेत्र भर से दस हजार कार्यकर्ता अपने लाडले नेता का जन्म दिन मनाने पहुंचे थे ।यह मौका लगभग ढाई साल बाद दिखाई दिया बताया तो यहां तक जाता है कि भाजपा में नये पुराने के बीच दूध में शक्कर घुल नहीं पाई जिसका नतीजा साफ़ दिखाई देने लगा है कांग्रेस से आये कार्यकर्ता अपने लाडले नेता डॉ प्रभूराम चौधरी के साथ खड़े दिखाई दिये हालांकि इनमें कुछ पुराने कार्यकर्ता भी शामिल रहे तथा अधिकांश कार्यकर्ताओं की पूछपरख न होने से वह हांसिये पर पहुंच गए अब जब पुराने कार्यकर्ताओं ने अपने नेता डॉ शैजवार के जन्म दिवस पर अपनी ताकत दिखाना शुरू कर दी है इस दौरान पुराने कार्यकर्ताओं में डा शैजवार की मजबूत पकड़ मानी जाती है यही कारण रहा जब नये लोग भाजपा में शामिल हुए तब पुराने पार्टी कार्यकर्ताओं ने चुप्पी साध रखी थी तथा समय का इंतजार करते रहे । हालांकि अनेक पार्टी नेता कार्यकर्ता ढाई साल की पीडा का बखान करते दिखाई दिए तथा नाम न छापने की शर्त पर उन्होंने इस बात को भी स्वीकार लिया कि पार्टी नये पुराने के बीच बंटी हुई है तथा नये लोग भले पार्टी में शामिल हुए परन्तु घुल मिल नहीं सके । हालांकि क्षेत्र से कांग्रेस की हालत बहुत खराब हो चुकी है कांग्रेस के पास क्षेत्र भर में न तो नेता न ही कार्यकर्ता ही दिखाई देते हैं जो थोड़ा बहुत बचे हैं वह भी पर्दे के पीछे से भाजपा के साथ ही चर्चित रहे हैं यही कारण रहा जब नगर परिषद पूर्व में कांग्रेस की हुआ करती थी परन्तु इस परिषद में कांग्रेस का पूरी तरह सफाया हो गया हालांकि एक पार्षद कांग्रेस का विजयी रहा वह भी भाजपा की परिषद में पीआईसी में शामिल हो गया तब आसानी से कांग्रेस की खस्ता हालत दिखाई दे रही है जबकि भाजपा में भी सबकुछ ठीक न होने से पार्टी नये पुराने काकार्यकर्ताओं के बीच बंटी दिखाई दे रही है। यही कारण रहा जब डा शैजवार का जन्म दिन मनाया गया तब पुराने कार्यकर्ताओं की लंबी फौज उनके आवास पहुंच ग ई तथा बधाई संदेश के साथ ही अपनी ताकत भी दिखा दी ।