रामभरोसे विश्वकर्मा मंडीदीप रायसेन
मंडीदीप नगर में 24 दिसंबर को प्लेजर ग्रुप एवं स्व जगदीश लोवंशी वेलफेयर सोसाइटी द्वारा प्लेजर ग्रुप के अध्यक्ष भाई आकाश चौकसे जी के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में विशाल रक्तदान शिविर (7 वे वर्ष) आयोजन सामुदायिक भवन में किया गया प्लेज़र ग्रूप के शुभम खटीक द्वारा जानकारी देते हुए बताया हैं कि नगर के युवाओं ने बड़ चढ़कर हिस्सा लिया जिसके सहयोग से 82 यूनिट ब्लड एकत्रित किया गया जिसका हमारे ग्रूप का सदेव यही प्रयास है रक्तदाताओं का यह रक्त किसी ज़रूरतमंद की रगों में जाकर उसकी जान बचाने का कार्य कर सके यही हमारे लिए सबसे बड़ी मानव सेवा है …
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में नगर पालिका अध्यक्ष श्री मति प्रियंका अग्रवाल , पूर्व अध्यक्ष बद्री सिंह चौहान , अरविंद जैन प्रेमशंकर साहू , जीवन पाल , जीवन चौकसे चंदा चौहान , प्रार्थना चौहान , गणेश शर्मा जगदीश सोनी , सुरेंद्र चौहान प्रकाश राय , मिथलेश रघुवंशी , के के चौबे , विनोद जैन, कैलाश गुप्ता व महाराज सिंह गौर उपस्थित थे।
प्लेजर ग्रुप से नीरज लोवंशी, विशाल चौकसे, अंकित चौकसे, राहुल मुँडेले, आनंद परिहार, मनीष मीना, आदर्श तिवारी, अनुज शर्मा आदि उपस्थित रहे।