प्रीमियर लीग टेनिस बाल क्रिकेट टूर्नामेंट मैं शामिल हुए भाजपा प्रदेश मीडिया प्रभारी लोकेंद्र पाराशर , पत्रकारों का किया सम्मान
जीवन और क्रिकेट एक जैसा है इसलिए क्रिकेट आत्मविश्वास के साथ संघर्ष की प्रेरणा देता है – लोकेंन्द्र पाराशर
बरेली रायसेन। बरेली प्रीमियर लीग टेनिस बाल क्रिकेट टूर्नामेंट में शुक्रवार को पत्रकार इलेवन और नगर परिषद इलेवन का मेच हुआ | क्रिकेट टूर्नामेंट मेच में मुख्य अतिथि भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी श्री लोकेन्द्र पाराशर जी एवं प्रदेश सह मीडिया प्रभारी श्री नरेंद्र शिवाजी पटेल जी पहुंचे अतिथियों ने खिलाड़ियों से परिचय करते हुए ट्रांस कर बैटिंग की मेचं में सबसे पहले पत्रकारों ने बैटिंग कर 85 रन बनाए और नगर परिषद टीम को जीतने के लिए 86 रन का लक्ष्य दिया और नगर परिषद टीम ने 89 रन बनाकर जीत दर्ज की |
सर्वप्रथम अतिथियों का आयोजक समिति द्वारा वेंच लगाकर स्वागत किया गया जिससे बाद कार्यक्रम में लोकतंत्र के चौथे स्तंभ पत्रकार गणों का लोकेंद्र प्रदेश मीडिया प्रभारी पाराशर एवं प्रदेश सह-मीडिया प्रभारी नरेंद्र शिवाजी पटेल सहित आयोजक समिति द्वारा साल श्रीफल भेंट कर सम्मान किया गया |
मुख्य वक्ता के रूप में प्रदेश मीडिया प्रभारी लोकेंद्र पाराशर ने कहा कि प्रीमियर लीग टेनिस बाल क्रिकेट टूर्नामेंट इन तीन महान भावों की स्मृति में आयोजित किया जाता है सबसे पहले आयोजक समिति को बधाई कि अपने पुरखों को मान देने का सम्मान देने और उनको स्मृति पटल पर रखने का अभियान है इसलिए आयोजक समिति साधुवाद के पात्र हैं टीम द्वारा किए गए पत्रकारों के सम्मान पर श्री पाराशर ने कहा मैंने 29 साल पत्रकारिता के जीवन में काम किया मुझे पता है पत्रकारिता का जीवन कितना कठिन भरा होता है समझ के ताने भी सुनता है और जिस संस्थान में काम करता है उसकी पूर्ति ना हो तो उसके भी ताने सुनता है एक पत्रकार का जीवन उसके बाद भी एक उत्कृष्ट होता है क्योंकि परमात्मा ने उसे पढ़ने लिखने का काम दिया है जो सबको नहीं मिलता एक पत्रकार के जीवन में तमाम सामाजिक संकटों को झेलने के बाद सबसे बड़ी खुशी का दिन होता है जिस दिन कुछ अच्छी खबर छपती है और चार लोगों फोन लगाकर कहते हैं कि आज तुम्हारी खबर में आनंद आया और तुमने आज अच्छी खबर छापी इसलिए आज मैं कह रहा हूं कि जो आज पत्रकारों का सम्मान समारोह हो रहा यह सम्मान किसी व्यक्ति का नहीं परिश्रम का है जिसकी प्रशंसा समाज में होती है इसलिए आपकी तमाम कठिनाइयों के बावजूद समाज को दिशा देने में समाज की सूचनाएं बहुत से स्थानों तक पहुंचाने में जो घूमता आप लोग निभाते हैं वह वंदनीय हैं क्रिकेट पर बोले जीवन और क्रिकेट एक जैसा है
इसलिए क्रिकेट आत्मविश्वास के साथ संघर्ष की प्रेरणा देता है जीवन में अंतिम समय तक हार नहीं मानना चाहिए क्रिकेट कामयाबी का संदेश है | भाजपा प्रदेश सह-मीडिया प्रभारी नरेन्द्र शिवाजी पटेल ने कहा की सभी के सहयोग से चार साल से निरतर किकेट का आयोजन हो रहा है कार्यक्रम में प्रदेश से अतिथि अपना कीमती समय निकालकर पधार रहे हैं यह हमारे लिए गौरव की बात है सभी पत्रकारों का अभिज्ञान नरेंद्र पटेल ने अभार जताया | इस बीच कार्यक्रम में जिला सह-मीडिया प्रभारी रोहित चौधरी एवं पत्रकार गण, पार्षद गण, अधिवक्ता गण और बरिष्ठ नेता गण मौजूद रहे |मंच का संचालन निखिल खरे द्वारा किया गया |
टीम पहल को किया प्रणाम
प्रदेश मीडिया प्रभारी ने टीम पहल को सम्मानित करते हुए कहा कि दुनिया का सबसे कठिन काम है समाज सेवा व्यक्ति अपने से ज्यादा सोच नहीं पाता लेकिन अपने से ज्यादा जो व्यक्ति सोचता है उसे पिडिओ याद रखा जाता है जिसने समाज के लिए जीवन छोड़ा समाज के लिए अपना समय लगाया इसलिए मैं समाज सेवा कर रहे टीम पहल के सदस्यों को प्रणाम करना चाहता हूं जो बरेली क्षेत्र में समाज सेवा कर है |
न्यूज सोर्स-रोहित चौधरी जिला सह-मीडिया प्रभारी रायसेन