Let’s travel together.

अंतर्राज्यीय ब्राउन शुगर तस्कर आमिर खान राजस्थान 5 लाख कीमत की ब्राउन शुगरके साथ गिरफ्तार

0 65

विदिशा कोतवाली पुलिस को मिली सफलता

विदिशा। पुलिस अधीक्षक विदिशा द्वारा नशे के विरूध्द आपरेशन प्रहार के अंतर्गत लगातार कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया था ।

– थाना कोतवाली विदिशा मे 23 दिसम्बर 22 को सुबह थाना कोतवाली विदिशा पुलिस को मुखबिर सूचना मिली की एक व्यक्ति जो काले रंग की पैशन प्रो बिना नम्बर की मोटरसाईकिल लिये है एवं नीले रंग जींस पेंट, कत्थई कलर की जरकिन पहने हुआ है ब्राऊन सुगर लेकर बेचने के लिये जा रहा था, कि सूचना पर तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में टीम भेजकर कार्यवाही की गई। जिसमें आमिर खान पिता नईम खान उम्र 23 साल निवासी 22. नदीमोहल्ला ग्राम केलखेडी थाना छबरा जिला बारों राजस्थान कुल 25 ग्राम ब्राउन सुगर कीमती करीब 05 लाख एवं 1540 रूपये नगद व एक पैशन प्रो मोटरसायकिल के साथ गिरफ्तार किया गया है व उसके विरूद्द अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया है। आरोपी से जप्त की गई मोटरसायकिल थाना मकसूदनगढ़ जिला गुना से चोरी की होना पाई गयी है। मामले मे

पूछताछ जारी ह

उक्त कार्यवाही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक समीर यादव एवं नगर पुलिस अधीक्षक विकास पांडेय के कुशल मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक आशुतोष सिहं राजपूत व उनकी टीम को 25 ग्राम ब्राउन सुगर कीमती करीब 05 लाख रूपये एवं एक मोटरसायकिल के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार करने मे सफलता प्राप्त हुई है।

उक्त कार्यवाही मे थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक श्री आशुतोष सिहं राजपूत , उपनिरीक्षक अनिल राय प्र. आर. 504 हरिओम लोधी, आर. 350 धर्मेन्द्र शर्मा, आर. 782 राजकुमार बघेल, आर.453 सचिन सोनी, आर. 306 शिवभान भदौरिया, आर. 982 रणवीर सिंह, आरक्षक 221 सुरेश रघुवंशी का विशेष योगदान रहा है ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

दीवानगंज पुलिस और ग्रामीणों द्वारा रेडियम पट्टी ट्रालियों पर लगाई गई     |     जान जोखिम में डाल रेल की पटरिया पार कर लाते हे पीने के लिए पानी     |     डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ला ने पेश की मानवता की मिशाल     |     नहीं थम रहा सडको पर वाटर प्लांट कंपनी का गढ्ढे खोदने का कार्य,हो सकती बडी दुर्घटना     |     खबर का असर::नगर परिषद अध्यक्ष ने जलवाये नगर में अलाव     |     सहारा के रसूख के आगे भारत सरकार व उसकी सरकारी जांच एजेंसी फैल     |     अतिथि विद्वान महासंघ की अपील,विधानसभा में विद्वानों के स्थाईत्व पर हो निर्णय     |     प्रदेश सरकार के एक वर्ष पूर्ण होने पर पूर्व मंत्री एवं दमोह विधायक जयंत मलैया ने पत्रकार वार्ता में बताए असरदार फैसले     |     नगर एवं ग्राम रक्षा समिति सदस्यों का एक दिवसीय प्रशिक्षण संपन्न     |     3: 50 किलोमीटर दीवानगंज की सड़क पर ठेकेदार ने डामरीकरण का कार्य किया चालू     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811