विदिशा कोतवाली पुलिस को मिली सफलता
विदिशा। पुलिस अधीक्षक विदिशा द्वारा नशे के विरूध्द आपरेशन प्रहार के अंतर्गत लगातार कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया था ।
– थाना कोतवाली विदिशा मे 23 दिसम्बर 22 को सुबह थाना कोतवाली विदिशा पुलिस को मुखबिर सूचना मिली की एक व्यक्ति जो काले रंग की पैशन प्रो बिना नम्बर की मोटरसाईकिल लिये है एवं नीले रंग जींस पेंट, कत्थई कलर की जरकिन पहने हुआ है ब्राऊन सुगर लेकर बेचने के लिये जा रहा था, कि सूचना पर तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में टीम भेजकर कार्यवाही की गई। जिसमें आमिर खान पिता नईम खान उम्र 23 साल निवासी 22. नदीमोहल्ला ग्राम केलखेडी थाना छबरा जिला बारों राजस्थान कुल 25 ग्राम ब्राउन सुगर कीमती करीब 05 लाख एवं 1540 रूपये नगद व एक पैशन प्रो मोटरसायकिल के साथ गिरफ्तार किया गया है व उसके विरूद्द अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया है। आरोपी से जप्त की गई मोटरसायकिल थाना मकसूदनगढ़ जिला गुना से चोरी की होना पाई गयी है। मामले मे
पूछताछ जारी ह
उक्त कार्यवाही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक समीर यादव एवं नगर पुलिस अधीक्षक विकास पांडेय के कुशल मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक आशुतोष सिहं राजपूत व उनकी टीम को 25 ग्राम ब्राउन सुगर कीमती करीब 05 लाख रूपये एवं एक मोटरसायकिल के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार करने मे सफलता प्राप्त हुई है।
उक्त कार्यवाही मे थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक श्री आशुतोष सिहं राजपूत , उपनिरीक्षक अनिल राय प्र. आर. 504 हरिओम लोधी, आर. 350 धर्मेन्द्र शर्मा, आर. 782 राजकुमार बघेल, आर.453 सचिन सोनी, आर. 306 शिवभान भदौरिया, आर. 982 रणवीर सिंह, आरक्षक 221 सुरेश रघुवंशी का विशेष योगदान रहा है ।