Let’s travel together.
Ad

लोको पॉयलट से रायपुर स्टेशन के समीप लूटपाट मामले में 3 आरोपी गिरफ्तार

0 104

चौबीस घण्टे के भीतर किया पीस ने गिरफ्तार
आरोपियों से कान पकड़वाकर निकाला जुलूस

सुरेन्द्र जैन रायपुर

लोको पायलट के साथ लूट की घटना को अंजाम देने वाले 03 आरोपीयो को चौबीस घण्टे के भीतर गिरफ्तार करने में पुलिस न सफलता प्राप्त की है पुलिस न आरोपियों से कान पकड़वाकर उनका जुलूस भी निकाला । लुटेरों ने रायपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफाॅर्म नं. 06 के पीछे लूट की घटना को अंजाम दिया था लोको पायलेट ललित कुमार साहू के साथ मारपीट भी की थी
आरोपियों में एक आरोपी निखिल फरार है, जिसकी पतासाजी पुलिस कर रही है
पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से लूट की मोबाईल फोन, पर्स तथा नगदी रकम किया गया है जप्त किया है

आरोपियों के विरूद्ध रायपुर के थाना गुढ़ियारी में अपराध क्रमांक 526/22 धारा 394, 294, 323, 34 भादवि. के तहत मामला दर्ज किया गया था
ये थी पूरी घटना
लोको पायलट अशोक कुमार बंजारे ने थाना गुढ़ियारी में रिपोर्ट दर्ज कराया था कि वह टीटलागढ़ (उड़ीसा) रेल्वे स्टेशन पर मुख्य लोको पायलेट है। दिनांक 17.12.2022 को प्रार्थी के सहयोगी लोको पायलेट ललित कुमार साहू जो ट्रेन नम्बर 20824 (अजमेर पुरी एक्सप्रेस) में ड्यूटी के लिये रायपुर रेल्वे स्टेशन लाॅबी गया था उसने प्रार्थी को बताया कि वह रायपुर रेलवे स्टेशन लाॅबी से प्लेटफाॅर्म नं. 06 के पीछे पेशाब करने गया था वापस आने के दौरान झम्मन साहू, रेशम गरूड एवं उनके अन्य साथियों द्वारा ललित कुमार साहू के साथ अश्लील गाली गलौच करते हुए उससे हाथ मुक्का से मारपीट कर ललित कुमार साहू के पास रखे मोबाईल फोन, पर्स तथा नगदी रकम को लूट कर फरार हो गये। जिस पर आरोपियों के विरूद्ध थाना गुढ़ियारी में अपराध क्रमांक 526/22 धारा 394, 294, 323, 34 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध किया गया।

लूट की उक्त घटना को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय श्री प्रशांत अग्रवाल द्वारा गंभीरता से लेते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर/अपराध श्री अभिषेक माहेश्वरी, नगर पुलिस अधीक्षक उरला श्री राजीव शर्मा तथा थाना प्रभारी गुढ़ियारी को आरोपियों की पतासाजी कर जल्द से जल्द गिरफ्तार करने निर्देशित किया गया। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन व थाना प्रभारी गुढ़ियारी के नेतृत्व में थाना गुढ़ियारी पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा घटना के संबंध में प्रार्थी, पीड़ित तथा आस-पास के लोगो से विस्तृत पूछताछ करते हुए घटना में संलिप्त आरोपियों की पतासाजी करना प्रारंभ किया गया। टीम के सदस्यों द्वारा घटना में संलिप्त आरोपियों के छिपने के हर संभावित ठिकानों में रेड कार्यवाही करते हुए घटना में संलिप्त आरोपी झम्मन साहू, रेशम गरूड तथा किशन महानंद को गिरफ्तार कर घटना के संबंध में पूछताछ करने पर उनके द्वारा उक्त लूट की घटना को कारित करना स्वीकार किया गया।

तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से लूट के मोबाईल फोन, पर्स तथा नगदी रकम को जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध कार्यवाही की गई।

प्रकरण में आरोपी निखिल फरार है, जिसकी पतासाजी कर गिरफ्तार करने के हर संभव प्रयास किये जा रहे है।

गिरफ्तार आरोपी-

01. रेशम गरूड़ पिता स्व. नयी गरूड़ उम्र 20 साल निवासी खाल बाड़ा शिव मंदिर के पास थाना गुढ़ियारी रायपुर।

02. किशन महानंद पिता कुलमणि महानंद उम्र 21 साल निवासी जनक बाड़ा गुरूनानक चैक के पास थाना गंज रायपुर ।

03. झम्मन साहू पिता धनेश साहू उम्र 21 साल निवासी समता काॅलोनी अर्जुन नगर अशोक पब्लिक स्कूूल के सामने थाना आजाद चौक।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

बाल दिवस के अवसर पर समाज के बाल गोपालों की चिड़िया घर की सैर सम्पन्न     |     जीएमसी ऐनाटामी विभाग में एमबीबीएस प्रथम वर्ष के छात्र छात्राओं को कैडेवेरिक शपथ दिलाई     |     युवती ने फांसी लगाकर की जीवन लीला समाप्त ,विगत वर्ष दसवीं के परीक्षा परिणाम को लेकर रहती थी परेशान     |     TODAY :: राशिफल शुक्रवार 22 नवम्बर 2024     |     मध्यप्रदेश को हेल्थकेयर हब बनाने के प्रयास को मजबूती देगी मेडिसिटी: उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल     |     बाल भवन स्कूल भोपाल में वार्षिक उत्सव का भव्य शुभारंभ: संस्कृति और कला का संगम     |     धोलाघाट पुलिया का निर्माण प्रारंभ,15 गांव के ग्रामीणों को मिलेगी हाईवे तक जाने की सुविधा     |     पुलिस ने टू व्हीलर ,फोर व्हीलर वाहन चालकों की चेकिंग की,बनाए चालान     |     भारत तिब्बत समन्वयक संघ के पदाधिकारीयों ने सांसद को सोपा संसद प्रतिज्ञा स्मरण ज्ञापन     |     द इंटरनेशनल लायंस क्लब की पीस पोस्टर प्रतियोगिता मे विश्व भर के बच्चे दिखाएंगे अपनी आर्ट कला की प्रतिभा “पीस विदाउट लिमिट”     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811