–4 सूत्रीय मांगों को लेकर नारेबाजी के साथ अपनी सीएम के नाम सौंपा ज्ञापन
रायसेन। मध्यप्रदेश एनएचएम स्वास्थ्य कर्मचारी संघ जिला इकाई रायसेन और संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी संघ मध्य प्रदेश जिला इकाई रायसेन के बैनर तले स्वास्थ्य कर्मचारियो ने सामूहिक हड़ताल शुरू कर दी है ।इस संदर्भ में शुक्रवार को दोपहर स्वास्थ्य अधिकारी कर्मचारियों ने क्षय रोग कार्यालय दुर्गा चौक के सामने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर नारेबाजी की ।और प्रदेश सरकार के खिलाफ स्वास्थ्य कर्मचारियों की दमनकारी नीतियों के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की। इसके बाद रैली निकालकर कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचे। यहां मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नाम 4 सूत्रीय मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा।
-ज्ञापन में एनएचएम कर्मचारियों की प्रमुख मांगे यह है कि एनएचएम के संविदा कर्मचारियों को अन्य राज्यों की भांति नियमित्त किया जाए। नियमित अधिकारी कर्मचारियों को समान वेतन भत्ते अन्य सुविधा प्रदान की जाएं। सभी एनएचएम संविदा कर्मचारियों को वरिष्ठता क्रम के आधार पर राज्य शासन के अंतर्गत नियमित पदों पर शासन के सभी विभागों में शासकीय सेवा में बिना किसी परीक्षा इंटरव्यू के समायोजित किया जाए। एनएचएम संविदा कर्मचारियों के लिए राज्य स्तर अलग से एचआर पॉलिसी एनएचएम ने बनाई है ।जिसे एनएचएम द्वारा हर साल पुनरीक्षित करते हुए मानव संसाधन पॉलिसी का नाम दिया गया है। इस पॉलिसी को निरस्त करते हुए मध्य प्रदेश के सिविल सेवा नियमों के अंतर्गत एनएचएम के कर्मचारी के अधिकार एवं निर्धारित की जाए। ताकि कर्मचारियों पर लागू नहीं हो सामान्य प्रशासन विभाग के पत्र क्रमांक 5 – 2 / 2018 / 3, 5 जून 2018 की नीति लागू कर उसके अनुमान नियमित कर्मचारियों का न्यूनतम वेतन 90% वेतन सुविधाएं आज दिनांक तक राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन संविदा कर्मचारियों को तत्काल आदेश करने का कष्ट किया जाए।
संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी संघ की प्रमुख मांगे….
मध्य प्रदेश के एनएचएम के संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों को अन्य राज्यों की तरह नियमित किया जाए। सीएन एचएम को एमएनएसपी केडर में नियमित किया जाए ।और एनएचएम के सभी कार्यक्रमों की के जिनके कैडर निर्धारित नहीं है ।उनके अलग कैडर बनाकर नियमित किया जाए। सामान्य प्रशासन विभाग भोपाल के 3 और 5 जून 2018 को नीति लागू कर उसके अनुसार नियमित कर्मचारियों को न्यूनतम 90% वेतन एवं अन्य सुविधाएं दी जाएं।
एरियर सहित राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के सभी संविदा कर्मचारियों को तत्काल आदेश किए जाएं। एनएचएम के सपोर्ट स्टाफ को हटाकर तत्काल एनएचएम में वापस लिया जाए ।बिमॉक लेखापाल मलेरिया एमपीडब्ल्यू अप्रेजल से निष्कासित कर्मचारियों को तत्काल एनएचएम में वापस लिया जाए। इसके आदेश जल्द ही जारी किए जाएं ।इस मौके पर जिला क्षय रोग विभाग की जिला कोऑर्डिनेटर डॉ आरती गंगवार विशेष रूप से मौजूद रहीं।