गुना से अरविंद गौड़ की रिपोर्ट
म्याना में गायत्री शक्तिपीठ गुना के तत्वधान में 24 कुंडली महायज्ञ होने जा रहा है
आपको बता दें कि यह महायज्ञ दिनांक 13 दिसंबर से शुरू होकर 15 दिसंबर तक 3 दिवसीय चलेगा व 15 दिसम्बर को पूर्ण आहुति एवं समापन होगा । महायज्ञ की तैयारियां शुरू हो गई है यह महायज्ञ थाना के सामने मेन रोड म्याना में किया जा रहा है जिसमें आज नापतोल करके वेदियों को बनाने के लिए लेआउट डाली गई । साथी साफ सफाई एवं चारों ओर यज्ञशाला बनाने के लिए कार्य किया जा रहा है । साथ ही गायत्री शक्तिपीठ द्वारा संपूर्ण क्षेत्र वासियों से अनुरोध किया गया है कि इस महायज्ञ में तन मन धन लगाकर आयोजन को सफल बनाएं ।