Let’s travel together.

नेकी की दीवार: अगर कपड़ों की जरूरत है तो यहां से ले जाएं, और ज्यादा हैं तो दे जाएं

0 135

आशीष रजक उदयपुरा रायसेन

शिव शक्ति फाउंडेशन उदयपुरा ने सोमवार से जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए फिर से नेकी की दीवार की शुरुआत की है. नया बस स्टैंड उदयपुरा के पास शुरू हुई ‘नेकी की दीवार’ के जरिए गरीब और बेसहारा लोगों को मुफ्त में कपड़े और जूते आदि उपलब्ध कराए जाते हैं.

कोरोना महामारी के कारण यह पहल रोक दी गई थी. लेकिन अब इसे फिर से शुरू किया गया है ताकि जितना हो सके लोगों की मदद की जा सके.
समर्थ दे जाएं, जरूरतमंद ले जाएं:

ऐसे लोगों के लिए यह पहल की गई है ताकि उन्हें गर्म कपड़े आदि मिल सकें. इसलिए नगर के व्यापारी एवं निवासी
जिनके पास कोई पुराने कपड़े हैं, जो दूसरों के काम आ सकते हैं. वे इन कपड़ों को या अन्य कोई और सामान को जरूरतमंदों के लिए दान कर सकते हैं.
एनजीओ टीम के सदस्यों ने बताया कि
नेकी की दीवार का उद्देश्य यही है कि जो समर्थ हैं वे दे जाएं और जो जरूरतमंद हैं वे यहां से ले जाएं. उन्होंने आगे कहा कि यहां जरूरतमंद लोग आते हैं और अपने साइज के हिसाब से कपड़े ले जाते हैं. इस पहल को अच्छा फीडबैक मिल रहा है.

अगर किसी को अपनी जरूरत के हिसाब से कपड़े नहीं मिलते हैं तो वे नेकी की दीवार के पास बैठे कर्मचारी को अपनी जरूरत बता सकते हैं. ताकि उनके लिए प्रबंध किया जा सके.

बताया जा रहा है कि दो कर्मचारी हमेशा यहां ड्यूटी करते हैं और सामान की देखभाल करते हैं.

Leave A Reply

Your email address will not be published.

सुशासन के एक साल::धरसींवा में किसान सम्मेलन संगोष्टी आयोजित     |     केबिनेट मंत्री की कार की टक्कर से गाय की मौत     |     असहाय कैंसर पीड़ितों की मदद के लिए आगे आया एक प्रयास म्यूजिकल ग्रुप     |     सहनशीलता, दया, करूणा संत के लक्षण – स्वामी नित्यानंद     |     विश्व ध्यान दिवस पर श्री श्री रविशंकर विद्या मंदिर प्रीस्कूल द्वारा नो योर चाइल्ड कार्यशाला एवं ध्यान सत्र का आयोजन     |     बैंड बाजों के साथ निकली भगवान श्री राम की बारात,बारात मे उमडे भक्त     |     भोपाल विदिशा हाईवे 18 पर कुलहड़िया पेट्रोल पंप के सामने ऑटो और कार की भिंडत     |     युवा पीढ़ी में ऊर्जा है, सही अवसर से वे गढ़ेंगे सफलता के नए कीर्तिमान – उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल     |     उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल ने 3.5 करोड़ रुपए लागत की रीवा एयरपोर्ट से रिंग रोड तक कनेक्टिंग रोड का किया भूमिपूजन     |     अक्षय पात्र फाउंडेशन का समर्पण और सेवाभाव अनुकरणीय: उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811