पूर्व मंत्री एवं कॉंग्रेस के बरिष्ट नेता राजा पटेरिया के बिगड़े बोल,कहा मोदी की हत्या करने को तत्पर रहो
–कांग्रेस ने पटेरिया के बयान से पल्ला झाड़ा
-भाजपा नेताओं ने तीखी प्रतिक्रिया की
पन्ना।पूर्व मंत्री एव कॉंग्रेस के बरिष्ट नेता राजा पटेरिया ने इस बार एक ऐसा ब्यान दिया है।कि प्रदेश की राजनीति में खलबली मच गई है।उन्होंने कहा है कि यदि संविधान को बचाना है तो मोदी की हत्या करने को तत्पर रहो।यह वीडियो शोसल मीडिया में अब जमकर वाइरल हो रहा है।
दरअसल पन्ना के पवई रेस्ट हाउस में जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा मंडलम सेक्टर अध्यक्षों की एक बैठक का आयोजन किया गया था, जहांपर मुख्य अतिथि के रूप में जिला कांग्रेस प्रभारी मनोज त्रिवेदी, कांग्रेस जिला अध्यक्ष शारदा पाठक, पूर्व मंत्री राजा पटेरिया, सहित कई दिग्गज एवं कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल हुए।और विभिन्न वक्ताओं ने अपने उद्बोधन दिए।इस दौरान पूर्व मंत्री राजा पटेरिया के बोल बिगड गये।जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।जहां पर पूर्व मंत्री राजा पटेरिया कहते हैं कि मोदी इलेक्शन खत्म कर देगा।मोदी धर्म जाति भाषा के आधार पर लोगो को बांट देगा।और दलित आदिवासियों का भावी जीवन खतरे में है।संविधान यदि बचाना है।तो मोदी की हत्या करने के लिए तत्पर रहो। हालांकि इसके उपरांत राजा पटेरिया अपने शब्दों को संभालते हुए कहते हैं।कि हत्या इंदा-सेंस हराने का काम करो।क्योंकि जो जीत होती है।वह कार्यकर्ता की होती है।, और जो हार होती है। वह सेनापति की होती है।जिसके बाद राजा पटेरिया ने इस मामले में सफाई दी है। उन्होंने कहा है कि उनका यह आशय नही था जो निकाला जा रहा है।
इधर गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने इस मामले में कलेक्टर और एसपी को जांच के आदेश दिए है।उन्होंने सागर में FIR दर्ज कराने की बात भी कही।
कांग्रेस ने झाड़ा पटेरिया के बयान से पल्ला
इधर कांग्रेस ने राजा पटेरिया के प्रधानमंत्री को लेकर कही बात से अपना पल्ला झाड़ लिया है। पार्टी प्रवक्ता के के मिश्रा ने कहा है कि यह पटेरिया का निजी बयान है जिससे कांग्रेस का कोई सरोकार नही है।उन्होंने पटेरिया के इस कृत्य को अनुशासन समिति में रखने की भी बात कही है।
पटेरिया के बयान की कड़ी निंदा
पूर्व मंत्री राजा पटेरिया के बयान को लेकर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा और मंत्री विश्वास सारंग ने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है।