देवेंद्र तिवारी सांची रायसेन
सांची नगर परिषद प्रशासन ने विभिन्न करो के बकाया दारो पर अब सख्त रवैया अपनाते हुए बकाया चुकाने समय सीमा निर्धारित करते हुए वसूली को लेकर कुर्की व संपत्ति की जप्ती कार्यवाही की चेतावनी दे दी है।
जानकारी अनुसार नगर परिषद सांची ने नगर के रहवासियों पर समेकित विकास संपत्ति शिक्षा उपकर सहित विभिन्न करो के बकाया दारो पर वसूली अभियान तेज करते हुए कड़ा रूख अख्तियार कर लिया है तथा बकाया दारो को आज एनाउंस मेंट के माध्यम से अपील करते हुए चेतावनी दे दी है इसमें नप के विभिन्न करो के बकाया दारो को समय समय पर बकाया जमा करने नोटिस जारी किए जाते रहे परन्तु बकाया दारो पर इसका कोई असर नहीं पड़ा तथा बकाया राशि बढ़ती चली गई अब बकाया दारो को 15 दिसंबर तक जमा करने की समयावधि निर्धारित कर दी गई है । तथा कहा गया है कि जिन भूमि स्वामित्व ने विभिन्न करो का समय सीमा में भुगतना नहीं किया तो बकाया दारो की संपत्ति कुर्क करने तथा नलजल कनेक्शन विच्छेद करने की कार्यवाही शुरू की जायेगी । इस मामले में नगर परिषद सीएमओ हरीश सोनी ने बताया कि नगर केजिन भूस्वामियों पर नप के विभिन्न करो का बकाया है तथा करो का भुगतान नहीं किया जा रहा है उन भूस्वामियों से करो की वसूली में कड़ी कार्रवाई की जायेगी हमने अपील करते हुए बकाया राशि जमा करने की समय सीमा निर्धारित कर दी है 15 दिसंबर के बाद हम बकाया दारो से वसूली अभियान तेज करते हुए कुर्की जैसी कार्रवाई करेंगे तथा नलजल कनेक्शन विच्छेद करने की कार्यवाही की जायेगी । बकाया दारो को करो के बकाया भुगतान शीघ्र जमा करते हुए कार्यवाही से बचें तथा असुविधा से बचकर शीघ्र करो का भुगतान करें