स्वास्थ्य मंत्री डॉ चौधरी तथा उच्च शिक्षा मंत्री ने स्वामी विवेकानंद शास. कॉलेज के मुख्य भवन का किया लोकार्पण
युवा संवाद में विद्यार्थियों तथा युवाओं किया संवाद
रायसेन।स्वास्थ्य मंत्री डॉ प्रभुराम चौधरी तथा उच्च शिक्षा मंत्री डॉ मोहन यादव द्वारा रायसेन स्थित स्वामी विवेकानंद शासकीय पीजी कॉलेज में विश्व बैंक परियोजना के अंतर्गत लगभग 979.08 लाख रू की लागत से निर्मित कॉलेज के मुख्य भवन का लोकार्पण किया गया। साथ ही राज्य मद से लगभग 353.09 लाख रू लागत से निर्मित सार्थक भवन का भी लोकार्पण किया गया। इसके पश्चात स्वास्थ्य मंत्री डॉ चौधरी तथा उच्च शिक्षा मंत्री डॉ यादव कॉलेज में आयोजित युवा संवाद कार्यक्रम में शामिल हुए।
युवा संवाद में उच्च शिक्षा मंत्री डॉ यादव ने विद्यार्थियों से संवाद करते हुए भगवान श्रीकृष्ण, आदि गुरू शंकराचार्य, शिवाजी महाराज सहित अन्य महापुरूषों की जीवन शैली और उनके द्वारा समाज के लिए किए गए कार्यो तथा नई शिक्षा नीति में आध्यात्म और विज्ञान को जोड़ने पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि देश-प्रदेश को सतत ऊंचाईयों की ओर बढ़ाने हेतु जरूरी है कि युवा विषयों की जानकारी के साथ-साथ समस्या समाधान, तार्किक और रचनात्मक रूप से सोचना सीखें, नया सोचें, अपने विचारों को विस्तृत करें। देश की विभिन्न सामाजिक, सांस्कृतिक और तकनीकी आवश्यकताओं, देश की कला, भाषा और ज्ञान परंपराओं के बारे में ज्ञान प्राप्त करें।
उन्होंने कहा कि नई शिक्षा नीति का लक्ष्य युवाओं का, विद्यार्थियों का संपूर्ण विकास करना है, जिससे कि वह जिसे साक्षरता, तार्किकता, समस्या समाधान, नैतिक, सामाजिक, भावनात्मक मूल्यों के विकास के द्वारा सम्भव किया जा सकता है। इसे युवा वर्ग का आत्मविश्वास बढ़ेगा और वो वैश्विक स्तर पर विभिन्न चुनौतियों का सामना निर्भीकता से कर पाएंगे। किसी भी देश के विकास, संपन्नता और सुदृढ़ सांस्कृतिक विकास का आधार सशक्त शिक्षा नीति होती है और नई शिक्षा नीति ऐसे सभी पहलुओं को लेकर चलेगी जिससे कि सारे ऊंचे मानकों पर स्वयं को स्थापित कर सके।
युवा संवाद में स्वास्थ्य मंत्री डॉ चौधरी ने भी विद्यार्थियों से संवाद करते हुए अपने अपना लक्ष्य निर्धारित कर पूरी लगन और मेहनत से आगे बढ़ने के लिए कहा, जिससे कि वह जीवन में सफल हो तथा देश-प्रदेश के विकास में अपना सहभागी बनें। उन्होंने कॉलेज की बाउंड्रीबाल की ऊंचाई बढ़ाने, विज्ञान एवं अन्य विषयों के पाठ्यक्रम प्रारंभ किए जाने सहित अन्य प्रतिवेदन प्रस्तुत किया,
जिस पर उच्च शिक्षा मंत्री डॉ यादव द्वारा सहमति दी गई। उच्च शिक्षा मंत्री तथा स्वास्थ्य मंत्री को प्राचार्य डॉ इशरत खान द्वारा कॉलेज में संचालित विभिन्न पाठ्यक्रमों, विद्यार्थियों की संख्या सहित अन्य गतिविधियों से अवगत कराया गया। इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती सविता सेन, क्षेत्रीय अतिरिक्त संचालक उच्च शिक्षा भोपाल-नर्मदापुरम संभाग डॉ मथुरा प्रसाद, महाविद्यालय जनभागीदारी समिति अध्यक्ष श्री मनोज कुशवाह सहित अन्य जनप्रतिनिधि, प्रोफेसर्स तथा युवा उपस्थित रहे।