जल जीवन मिशन के कार्यो में करोड़ों का बजट खर्च घटिया पानी टँकी बनाने वाले ठेकेदारों को पीएचई विभाग करे ब्लैक लिस्टेट
गुणवत्ता के साथ तय समय सीमा में पूर्ण कराएं- कलेक्टर
कलेक्टर ने की जल जीवन मिशन के कार्यो की बिंदुवार की समीक्षा
शिवलाल यादव रायसेन
अब तक पीएचई विभाग द्वारा रायसेन जिलेभर में गांव गांव और सरकारी स्कूलों में पीने का शुद्ध पानी उपलब्ध कराने के लिए जल जीवन मिशन के तहत लाखों करोड़ों रुपये का बजट खर्च किया जा चुका है।इसके बावजूद गांवों में ग्रामीणजनों के कंठ प्यासे हैं।वास्तव में जल जीवन मिशन के अंतर्गत घटिया पानी की टंकी निर्माण पाइप लाइन विस्तार में लापरवाही बरतने वाले ठेकेदारों को पीएचई विभाग के अधिकारियों द्वारा ब्लैक लिस्टेट किए जाने की कार्यवाही सुनिश्चित की जाना चाहिए।
यह सख्त निर्देश कलेक्टर अरविंद दुबे ने समीक्षा मीटिंग में कही।कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित बैठक में कलेक्टर अरविंद दुबे द्वारा जिले में जल जीवन मिशन के तहत किए जा रहे कार्यो की विस्तृत समीक्षा की गई। उन्होंने अनुभागवार जल जीवन मिशन के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में रेट्रोफिटिंग कार्य, पानी की टंकियों का निर्माण, नवीन योजनाओं की डीपीआर सहित अन्य कार्यो की समीक्षा करते हुए कहा कि जल जीवन मिशन शासन की महत्वाकांक्षी योजना है ।इस महत्वकांक्षी योजना में जिले में करोड़ों रुपये का बजट खर्च हो चुका है।इसके क्रियान्वयन में किसी भी प्रकार की लापरवाही ना हो, यह सुनिश्चित किया जाए।
कलेक्टर दुबे ने जल जीवन मिशन के तहत प्रगतिरत योजनाओं की जानकारी लेते हुए कहा कि रेट्रोफिटिंग का कार्य, जल संग्रहण के लिए पानी की टंकियों का निर्माण कार्य निर्धारित मानकों के अनुरूप तय समयसीमा में पूर्ण कराया जाना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि जिन ठेकेदारों द्वारा गुणवत्तापूर्ण निर्माण कार्य नहीं किया जा रहा है या निर्माण कार्य में विलम्ब किया जा रहा है। ऐसे ठेकेदारों को टर्मिनेट करने की कार्यवाही की जाए। कलेक्टर दुबे ने जल जीवन मिशन के तहत आंगनवाड़ियों, स्कूलों में पेयजल प्रदायगी के बारे में जानकारी ली।उन्होंने कहा कि जहां-जहां योजना का कार्य पूर्ण हो गया है वहां स्व-सहायता समूह के माध्यम से योजनाओं का संचालन कराया जाए। इसके लिए समूह की महिलाओं को प्रशिक्षण भी दिया जाए। बैठक में पीएचई विभाग के संभागीय अधिकारी सुबोध जैन तथा ईई पीएचई श्वेता औचट द्वारा जिले में जल जीवन मिशन के तहत किए जा रहे कार्यो के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ पीसी शर्मा सहित जनपद सीईओ, उप यंत्री एवं संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।