सुनील सोन्हिया की रिपोर्ट
पुणे । सेन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया आंचलिक कार्यालय पुणे के सभागार में भारतीय संविधान के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए 73वां राष्ट्रीय संविधान दिवस मनाया गया. सर्वप्रथम कार्यालय के अंचल प्रमुख श्री बी
बी मुटरेजा ने डा. बी आर अंबेडकर के छायाचित्र पर माल्यार्पण किया तदोपरांत दीप प्रज्ज्वलित
करते हुए कार्यक्रम का शुभारंभ किया. श्री मुटरेजा ने भारतीय संविधान के प्रस्तावना के अंग्रेजी भाग का वाचन किया तथा प्रस्तावना के हिन्दी भाग का वाचन क्षेत्रीय प्रमुख सुश्री आशा कोटस्थाने द्वारा किया गया.
अंचल प्रमुख श्री बी बी मुटरेजा ने सभी स्टॉफ सदस्यों को अत्यधिक प्रतिबद्धता के साथ अपने राष्ट्रीय दायित्वों का निर्वहन द्विगुणित करने का आव्हान किया एवं भारतीय संविधान संबंधी मुख्य-मुख्य बातों का उल्लेख किया. इस मौके पर विशिष्ट अतिथि श्री भंडारी जी की उपस्थिति उल्लेखनीय रही. बैंक के अन्य अधिकारियों में श्री उदय शंकर, श्री नयन कुमार सिन्हा, श्री सुभाष
चंद्र ने अपने विचार प्रकट करते हुए संविधान दिवस के महत्व पर प्रकार डाला. अपने विचार प्रकट करते हुए श्री प्रशांत डोळे ने संविधान निर्मात्री सभी के सभी सदस्यों के प्रयासों की जानकारी दी. डा. बी आर अंबेडकर द्वारा भारतीय नागरिकों के लिए राजनीतिक, आर्थिक व सामाजिक न्याय के साथ स्वतंत्रता के सभी रूपों को भी विवरणित किया गया.
कार्यक्रम का सूत्र संचालन मुख्य प्रबंधक श्री राजीव तिवारी करते हुए बताया कि ‘हमारे देश में अनेक भाषाएं, सैंकड़ो विधियां एवं हमारे विधान है, लेकिन इन सभी को जोड़कर जो रखे, वही संविधान है.