Let’s travel together.

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के गौरव दिवस में शामिल होंगे,तीन दिन रहेगा शहर रोशन

0 105

नगर पालिका में शहर के सभी स्कूलों के संचालक सहित समाजजनों ने उत्साह के साथ गौरव दिवस को मनाए जाने की दी स्वीकृति

अनुराग शर्मा सीहोर

मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान के आदेश पर प्रदेश की समस्त नगरीय निकायों व ग्राम पंचायतों में एक दिन निश्चित कर उस दिन को नगर के गौरव दिवस के रूप में मनाया जाए, उसी तारतम्य में आगामी 29 नवंबर को सीहोर नगरपालिका अपना गौरव दिवस (जन्म दिन) मना रही है। इस मौके पर स्वयं प्रदेश के मुखिया सीएम शिवराज सिंह चौहान शामिल होकर क्षेत्रवासियों को अनेक सौगात प्रदान करेंगे। इसको लेकर नगर पालिका सीहोर के नगर का गौरव दिवस मनाए जाने की तैयारियां की जा रही है।
मंगलवार को नगर पालिका के सभाकक्ष में नपाध्यक्ष प्रिंस राठौर, एसडीएम अमन मिश्रा, नगर पालिका सीएमओ योगेन्द्र सिंह पटेल आदि अधिकारियों की उपस्थिति में गौरव दिवस का पूरे आस्था और उत्साह को मनाए जाने को लेकर परिषद के समस्त पार्षदों, जनप्रतिनिधियों, स्कूल संचालकों, सभी समाज के प्रमुखों एवं गणमान्य नागरिकों के साथ आवश्यक बैठक का आयोजन किया गया। इस मौके पर नपाध्यक्ष श्री राठौर ने बताया कि प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भव्य कार्यक्रम में शामिल होकर शहर के विकास को गति प्रदान करेंगे। उनके स्वागत और सम्मान आदि पर सभी से चर्चा की गई।
इस मौके पर यह निर्णय लिया गया कि रविवार दोपहर बारह बजे से शहर बस स्टैंड स्थित टाउन हाल से नागरिकों के द्वारा सामूहिक रूप से रैली निकाली जाएगी, जो बस स्टैंड, कोतवाली चौराहा, पान चौराहा, लीसा टाकिज चौराहा होते हुए शहर के प्राचीन मनकामेश्वर मंदिर पहुंचेगी। रैली का अनेक स्थानों पर विभिन्न सामाजिक संगठनों के द्वारा स्वागत किया जाएगा। परिषद ने समस्त नगरवासियों से अपील की है कि रविवार को अपने-अपने प्रतिष्ठान से समय निकालकर इस नगर विकास रैली में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करे। इस अवसर पर नपाध्यक्ष श्री राठौर एवं एसडीएम श्री मिश्रा ने बताया कि 29 नवंबर से पूर्व तीन दिनों तक निरंतर सांस्कृतिक कार्यक्रम जिनमें मैराथन दौड, रंगोली, चित्रकला, निबंध प्रतियोगिता, बाल पेंटिंग एवं सामूहिक योग सहित अन्य कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इन सभी कार्यक्रमों के विजयी प्रतिभागियों को गौरव दिवस पर प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा सम्मानित किया जाएगा। समस्त नगरवासियों से अपील की है कि सभी नागरिक अपने-अपने घरों, प्रतिष्ठानों अपने कार्यालयों पर विद्युत साज-सज्जा कर नगर को रोशन करे। इस अवसर पर सभी शासकीय भवनों पर भी रंगीन रोशनी की जाएगी।
गौरव दिवस पर रक्तदान और नेत्रदान शिविर का आयोजन
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार आगामी 27 नवंबर रविवार को सुबह आठ बजे से शहर के जिला अस्तपताल में रक्तदान एवं नेत्रदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

जिला परामर्शदात्री समिति (डीसीसी) की बैठक संपन्न     |     धान काटने के बाद अगली बोवनी के लिए किसान कर रहे अपने खेतों में पलेवा     |     पलक समाज कल्याण एवं प्रशिक्षण समिति दीवानगंज द्वारा कलेक्टर और एसपी को दिया आवेदन     |      बरजोरपुर गांव के ईट भट्टों पर पैसों को लेकर मारपीट हो गई, एक महिला घायल      |     खबर का असर ::खबर का हुआ असर ठेकेदार द्वारा 3 दिन से रोड ही किया कार्य शुरु     |     उप मुख्यमंत्री श्री देवड़ा की अध्यक्षता में हुई वाणिज्यिक कर विभाग की परामर्शदात्री समिति की बैठक     |     आबकारी अमले ने  ग्राम सतकुंडा, सेहतगंज,बिलखो एवं जाखा में दबिस देकर की कच्ची शराब एवं महुआ लाहन बरामद     |     साँची की रामलीला ::भगवान गणेश की स्थापना पूजा अर्चना के साथ हुआ रामलीला का शुभारंभ     |     लायंस क्लब सचिव के जन्मदिवस के द्वितीय दिवस के अवसर पर मानव सेवा न्यास में हंगर एक्टिविटीज आयोजित     |     प्रेग्नेंट पत्नी से मिलने के लिए मांगी छुट्टी, नहीं मिली तो कमांडो ने सर्विस राइफल से खुद को मारी गोली     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811