भोपाल। एनसीसी की स्थापना के 75वें वर्ष के समारोह के उपलक्ष मे एनसीसी डायरेक्टोरेट मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के द्वारा साइकिल रैली “साइकिल फॉर यूनिटी” का आयोजन किया गया।
19 नवम्बर को 15कैडेट्स- 15कैडेट्स की 5 टीम मध्य प्रदेश के विभिन्न हिस्सों से भोपाल के लिए प्रस्थान कर स्थापना दिवस के कार्यक्रम की शुरूआत की।
यह सभी 5 टीम 27नवंबर 22को भोपाल के शौर्य स्मारक मे आकर मिलेंगे। जहां पर एनसीसी डे का मुख्य कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।
इस 7दिनों के साइकिल यात्रा मे यह 75कैडेट्स 1900 किमी की साइकलिंग कर के भोपाल पहुंचेंगे।रास्ते में पड़ने वाली एनसीसी इकाइयां इन साइकिलिस्ट का उत्साह वर्धन कर एकता का संदेश प्रचारित करेंगे।
इस साइकिल रैली के अंतिम भाग मे इनका स्वागत शौर्य स्मारक पर 27नवंबर को प्रदेश के गणमान्य नागरिको तथा एनसीसी अधिकारियों द्वारा किया जाएगा और एनसीसी के स्थापना दिवस का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।
भारत माता की मूर्ति की पुष्पांजली के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की जाएगी तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन होगा। इस रैली में भाग लेने वाले सभी कैडेट्स तथा अन्य गणमान्य अतिथियों का सम्मान समारोह भी होगा।