Let’s travel together.
Ad

17 दिसम्बर को होगी अगली मैराथन,पूर्व की मैराथन में दौड़ चुके तीन हजार से अधिक धावक प्राप्त कर चुके तीन लाख के पुरस्कार

0 54

सुरेन्द्र जैन धरसीवा रायपुर

छत्तीसगढ़ की सबसे बड़ी रनिंग कम्युनिटी लेट्स रन के तत्वाधान हर साल की तर्ज़ पर ‘दा ग्रेट छत्तीसगढ़ रन’ का आयोजन तीन हज़ार से ज़्यादा धावकों के साथ नया रायपुर में किया गया | यह लेट्स रन के अंतर्गत आयोजित हुई वार्षिक मैराथन का सातवां संकरण है | यह हर साल की तरह छह कि.मी, दस कि.मी, 21 कि.मी मैराथन के आयोजन के अलावा मध्य भारत एवं छत्तीसगढ़ में पहली बार 42 कि.मी की फुल मैराथन का आयोजन किया गया | यह मैराथन नया रायपुर में आयोजित हुई और विशाल जन समूह ने इसमें भाग लिया | लेट्स रन कोई व्यावसायिक नहीं बल्कि दौड़ने से जुड़े हुए समाज के विभिन्न भागों से आए हुए धावकों का समूह हैं जिन्हे दौड़ना और शारीरिक रूप से अपने को तंदरुस्त रखना पसंद हैं | इस समूह में रायपुर के हर वर्ग से और अलग अलग उम्र के लोग भी जुड़े हुए हैं जो साल में तीन-चार बड़े-छोटे ऐसे आयोजन करवाते रहते हैं| दा ग्रेट छत्तीसगढ़ रन, हर साल छत्तीसगढ़ की एक विशेषता को अपने वार्षिक आयोजन में प्रदर्शित करता हैं, इस बार बैगा समुदाय की महिलाओं में प्रचलित गोदना कला को मैराथन में धावकों के सामने लाया गया| मेराथन के आयोजक डॉक्टर विनय तिवारी ने बताया प्रचलित मान्यता के अनुसार गोदना एक बैगा महिला का वह गहना हैं जो मृत्यु पर्यन्त उनके साथ रहता हैं और दौड़ना भी धावकों के लिए कुछ ऐसा ही एहसास हैं| यह मैराथन में हर तरह के धावकों के लिए बनी है, चाहे वह अपने आनंद के लिये दौड़ते है या पेशेवर रूप से | इस आयोजन में भाग लेने के लिए धावक दूसरे राज्यों से भी शरीक हुए | रोटरी क्लब ऑफ रायपुर रॉयल ने भी इस आयोजन मैं अपनी सम्पूर्ण सहभागिता दिखाई एवं सभी धावकों का भरपूर मनोबल बढ़ाया | कोऑर्डिनेटर श्री सुनील अग्रवाल ने छत्तीसगढ़ शासन का आभार प्रकट किया उनके योगदान के लिए खासकर छत्तीसगढ़ पर्यटन मंडल , छत्तीसगढ़ बिजली विभाग , रायपुर नगर निगम, नया रायपुर डेवलपमेंट एटोरिटी, कलेक्टर श्री सर्वेश्वर भूरे, निगम प्रमुख श्री मयंक चर्तुवेदी, हस्त शिल्प बोर्ड के प्रमुख श्री अरूण प्रसाद , रेरा प्रमुख श्री विवेक ढांड जी सहित लोगों का आभार जताया । इसके अलावा श्री नारायणा हॉस्पिटल और कई प्रमुख व्यवसायिक प्रतिष्ठानों ने भी मैराथन को सफल बनाने में अपना योगदान दिया ।

ये रहे विजेता-

मैराथन के विजेता इस प्रकार रहे 42 कि.मी सुरेश कुमार साहू प्रथम, योगेंद्र कुमार द्वितीय एवं किशनलाल कोसरिया तृतीय | 21 कि.मी (आयु 16-50 साल वर्ग) युदिष्ठिर साहू प्रथम, ईश्वर प्रसाद सिन्हा द्वितीय एवं दिनेश कुमार राउत तृतीय, 21 कि.मी (आयु 50+ साल वर्ग) गोराचंद्र महापात्र प्रथम, भूपेंद्र कुमार हरदेल द्वितीय एवं घनश्याम लाल साहू तृतीय, 10 कि.मी में पुरुषों (50+) के विजेता रहे गुलजारी लाल चंद्रा, (16-50 आयु) के विजेता रहे विजेंद्र कुमार एवं महिलाओं मैं विजेता रही गीतांजलि साहू |
आयोजन में विजेताओं के लिए 3.2 लाख रुपए रुपए बतौर पुरस्कार राशि प्रदान की गयी | इस दौड़ को एसोसिएशन ऑफ इंटरनेशनल मैराथन एण्ड डिस्टेंस रेसेस (AIMS) और इंटरनेशनल एसोसिएशन ऑफ एथलेटिक्स फेडरेशन्स (IAAF) ने सर्टिफाई किया है| इस आयोजन का अगला संस्करण 17 दिसंबर 2023 को प्रस्ताव किया गया है |

Leave A Reply

Your email address will not be published.

बुधनी उपचुनाव:: मतगणना कल, आज ही शहर में आए बुदनी से बीजेपी-कांग्रेस के कार्यकर्ता     |     देश में ‘सनातन धर्म बोर्ड’ अभियान और कुछ सवाल…अजय बोकिल     |     पूर्व विधायक प्रहलाद भारती ने की पोहरी में मुख्यमंत्री संजीवनी क्लीनिक खोले जाने की मांग     |     बाल दिवस के अवसर पर समाज के बाल गोपालों की चिड़िया घर की सैर सम्पन्न     |     जीएमसी ऐनाटामी विभाग में एमबीबीएस प्रथम वर्ष के छात्र छात्राओं को कैडेवेरिक शपथ दिलाई     |     युवती ने फांसी लगाकर की जीवन लीला समाप्त ,विगत वर्ष दसवीं के परीक्षा परिणाम को लेकर रहती थी परेशान     |     TODAY :: राशिफल शुक्रवार 22 नवम्बर 2024     |     मध्यप्रदेश को हेल्थकेयर हब बनाने के प्रयास को मजबूती देगी मेडिसिटी: उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल     |     बाल भवन स्कूल भोपाल में वार्षिक उत्सव का भव्य शुभारंभ: संस्कृति और कला का संगम     |     सांची को विदिशा मे शामिल करने को लेकर उठने लगे विरोध के स्वर,हो सकता है बडा आंदोलन,सभी राजनीतिक दल आये एक मंच पर     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811