–24 लाख रुपए की लागत से बनकर तैयार हुआ है पुलिस चौकी भवन
सलामतपुर रायसेन से अदनान खान की रिपोर्ट
सोमवार को सलामतपुर थाने अंतर्गत दीवानगंज पुलिस चौकी के नवनिर्मित भवन का लोकापर्ण कार्यक्रम आयोजित किया गया है। ये पुलिस चौकी भवन लगभग ₹24 लाख रुपए की लागत से बनकर तैयार हुआ है। नवनिर्मित दीवानगंज पुलिस चौकी का लोकार्पण सहकारिता एवं लोक सेवा प्रबंधन व जिले के प्रभारी मंत्री अरविंद सिंह भदौरिया, स्वास्थ्य मंत्री डॉ प्रभुराम चौधरी, सांसद रमाकांत भार्गव द्वारा किया जाएगा। इस मौके पर सिलवानी विधायक एवं पूर्व मंत्री रामपाल सिंह राजपूत, भोजपुर विधायक व पूर्व मंत्री सुरेंद्र पटवा, रायसेन जिला पंचायत अध्यक्ष यशवंत बबलू मीणा कार्यक्रम में शामिल होंगे। गौरतलब है कि सलामतपुर थाना अंतर्गत आने वाली चौकी का भवन जर्जर अवस्था में हो चुका था। भवन को बने हुए कई वर्ष हो गए थे। दीवानगंज चौकी की जर्जर हो चुकी बिल्डिंग में पुलिस जवान प्रतिदिन अपनी जान को खतरे में डालकर कार्य कर रहे थे। क्योंकि भवन में कई जगह से दरारें आ गई थी। और चौकी भवन का कुछ हिस्सा गिर भी गया था। वहीं पुराने चौकी भवन में जगह की भी बहुत कमी है। एक ही कमरे के अंदर सभी पुलिस जवानों को बैठकर कार्य करना पड़ता था। अब नया भवन बन जाने के बाद इन पुलिसकर्मियों को पर्याप्त जगह के साथ काम करने में आसानी होगी और उन्हें जर्जर हो चुकी पुरानी बिल्डिंग से भी छुटकारा मिल जाएगा।