रायसेन। जिले की नर्मदा नदी में विदिशा से आए नर्मदा नदी में नहाने गए चार लड़कों में से दो लड़के डूब गए हैं। एक नहाने नहीं उतरा जबकि दूसरे अंशुल नेमा को बचा लिया गया है। बाकी दो चेतन राजपूत और राजकुमार राजपूत की सर्चिंग जारी है।
नर्मदा नदी के केतोघान पर थाना प्रभारी तहसीलदार दल बल के साथ पहुंचे। खबर लिखे जाने तक डूबे हुए दोनों लड़कों की सर्चिंग एनडीआरएफ टीम के द्वारा सर्च की जा रही है।