–जिला मुख्यालय पर आयोजित प्रभात फेरी को स्वास्थ्य मंत्री डॉ प्रभूराम चोधरी ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
रायसेन । खेल स्टेडियम में आयोजित मध्यप्रदेश स्थापना दिवस समारोह का स्वास्थ्य मंत्री डॉ प्रभुराम चौधरी तथा जिला पंचायत अध्यक्ष श्री यशवंत मीणा द्वारा कन्यापूजन और दीप प्रज्जवलन कर शुभारंभ किया गया। समारोह में स्वास्थ्य मंत्री डॉ प्रभुराम चौधरी, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री यशवंत मीणा, कलेक्टर श्री अरविंद दुबे द्वारा उपस्थित छात्र-छात्राओं, नागरिकों को संबोधित किया गया।
समारोह में स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रंगारंग प्रस्तुतियां दी गई। समारोह के अंत में जिला पंचायत सीईओ श्री पीसी शर्मा द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया गया।
इससे पूर्व मध्यप्रदेश स्थापना दिवस पर जिला मुख्यालय रायसेन में आयोजित प्रभात फेरी को स्वास्थ्य मंत्री डॉ प्रभूराम चोधरी ने शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। यह प्रभात फेरी नगर के मुख्य मार्ग से होते हुए खेल स्टेडियम में समाप्त हुई।